6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर विधानसभा चुनाव : सात बूथों पर दहाई अंक भी पार नहीं कर सकी भाजपा, बूथ संख्या 459 में नहीं मिले एक भी वोट

विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा को आशा के उलट परिणाम मिला. 2024 के चुनाव में एंटी इनकंबेंसी यदि कहीं देखने को मिला, तो वो देवघर था. यहां कुल 460 बूथों पर वोट डाले गये, इनमें सात बूथ ऐसे थे, जहां भाजपा दहाई अंक भी पार नहीं कर सकी.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा को आशा के उलट परिणाम मिला. 2024 के चुनाव में एंटी इनकंबेंसी यदि कहीं देखने को मिला, तो वो देवघर था. यहां कुल 460 बूथों पर वोट डाले गये, इनमें सात बूथ ऐसे थे, जहां भाजपा दहाई अंक भी पार नहीं कर सकी. वहीं आश्चर्य की बात है कि बूथ नंबर 459 पर तो भाजपा का खाता तक नहीं खुला और एक भी वोट नहीं मिले. इस बूथ पर राजद को 687 वोट मिले. वहीं महागठबंधन के राजद प्रत्याशी की बात करें, तो इन्हें सबसे कम 41 वोट 229 नंबर बूथ पर मिला, जबकि सबसे अधिक 1102 वोट बूथ नंबर 38 पर मिला. इस तरह से चुनाव परिणाम को देखा जाये, तो जनता ने दो बार के सीटिंग विधायक नारायण दास को हैट्रिक लगाने का मौका नहीं दिया.

मोहनपुर के रघुनाथपुर पूर्वी बूथ नंबर 459 से भाजपा आउट

चुनाव परिणाम में बूथ वाइज मिले वोटों के आंकड़े देखें, तो देवघर विधानसभा के बूथ संख्या 459 और 460 पर भाजपा का परफॉरमेंस सबसे खराब रहा है. बूथ संख्या 459 जो मोहनपुर प्रखंड के रघुनाथपुर पूर्वी भाग में है, यहां तो भाजपा को एक भी वोट नहीं मिले, जबकि राजद को यहां 687 वोट मिले हैं. वहीं 460 नंबर बूथ जो सबसे अंतिम बूथ है, यहां भाजपा को मात्र दो वोट ही मिले हैं जबकि राजद को 421 वोट मिले. इसके अलावा देवघर प्रखंड के बंधाकेंदुआ बूथ नंबर 09 पर भाजपा को तीन वोट मिले, जबकि राजद को 599 वोट प्राप्त हुए. इसी तरह छोटाराजासार बूथ नंबर 106 पर दो वोट, बूथ नंबर 132 मुंडामुंडी (देवीपुर) में आठ, मोहनपुर प्रखंड के भैरवाटांड़ बूथ नंबर 330 पर सात, पिलुवाही बूथ नंबर 448 पर दो, देवघर प्रखंड के गंगटी बूथ नंबर 38 पर 11, सरूका देवीपुर बूथ नंबर 98 पर 25, मोहनपुर पारोडोल बूथ 456 पर 29 वोट भाजपा को मिले. भाजपा को सबसे अधिक 867 वोट निगम क्षेत्र के चित्तोलोढ़िया बूथ नंबर 222 पर पड़े हैं, यहां राजद को 201 वोट मिले.

राजद के वोट प्रतिशत में जबरदस्त उछाल

इस विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान के वोट प्रतिशत में जबरदस्त उछाल आया है. राजद को 2019 की तुलना में 2024 में 22.63 प्रतिशत वोट में इजाफा हुआ है. जबकि भाजपा के वोट में 1.09 प्रतिशत कमी आयी है. 2014 में राजद को 21.61 प्रतिशत जबकि भाजपा को 42.42 प्रतिशत वोट, 2019 में राजद को 39.9 प्रतिशत जबकि भाजपा को 41 प्रतिशत वोट मिले थे. 2024 के चुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत नीचे गिरा है. इस बार भाजपा को महज 39.91%, जबकि राजद को 53.53 % वोट प्राप्त हुए हैं. 2014 में भाजपा को राजद से 20.81% वोट अधिक मिले थे, जबकि 2024 के चुनाव में राजद प्रत्याशी को 13.62% वोट अधिक मिले हैं. 2014 में भाजपा प्रत्याशी नारायण दास ने राजद के सुरेश पासवान को 45152 वोटों से हराया था, जबकि 2019 में महज 2624 वोटों से हराया था. इस बार सुरेश जीते जरूर, लेकिन 2014 में जिस अंतर से हारे थे, उतने अंतर से भाजपा को शिकस्त नहीं दे सके. 2024 में राजद ने 39721 वोटों से हराया.

—-

वोट प्रतिशत: कब किसका बढ़ा (प्रतिशत में)

वर्ष भाजपा(%) राजद (%) अंतर(%)

2014 42.42 21.61 20.81

2019 41.00 30.9 1.1

2014 39.91 53.53 13.62

——————————————

-राजद के सबसे कम बूथ नंबर 229 पर 41 और सबसे अधिक 38 नंबर बूथ पर 1102 वोट

-2014 के परफॉरमेंस से बहुत दूर हुई भाजपा, वोट प्रतिशत में 2019 की तुलना में 1.09 प्रतिशत की कमी

-राजद के वोट प्रतिशत में इजाफा, 2019 की तुलना में 22.63 प्रतिशत वोट बढ़ा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें