झारखंड : मिशन 2024 में जुटी बीजेपी, छोटी-छोटी टोलियां बनाकर बूथ स्तर तक हर घर जनसंपर्क चलाने पर जोर

भारतीय जनता पार्टी मिशन 2024 की तैयारी में जुट गयी है. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद जिला स्तर पर बैठकों का दौर शुरू हो गया है. झारखंड के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं से बूथों को मजबूत करने पर जोर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2023 10:54 PM

देवघर, संजीत मंडल : 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा उत्साहित है. पहले प्रदेश कार्यसमिति की बैठक और उसके बाद जिला स्तर पर बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम में गुरुवार 18 मई, 2023 को जसीडीह स्थित एक्सक्लूसिव गार्डन में भाजपा देवघर जिला कार्यसमिति की बैठक में जिलाध्यक्ष सह देवघर विधायक नारायण दास की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए झारखंड के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि एक-एक कार्यकर्ता तन-मन से पार्टी के लिए कार्य करें. सभी कार्यकर्ता जिला से लेकर मंडल तक और बूथ तक पहुंचकर घर-घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों के बारे में जनता को बतायें. अपने-अपने बूथों को मजबूत करें. क्षेत्रीय संगठन महामंत्री ने कहा कि जिला से लेकर मंडल तक छोटी-छोटी टोलियां बनाकर बूथ स्तर तक ही नहीं हर घर तक कार्यकर्ता पहुंचें. 2024 में फिर से राज्य से लेकर केंद्र तक भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनायें.

30 मई से 30 जून तक महाजनसंपर्क अभियान की तैयारी में जुट जाएं : प्रदीप वर्मा

भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह संताल परगना प्रभारी प्रदीप वर्मा ने कहा कि पीएम मोदी की नेतृत्व वाली सरकार के नौ वर्ष पूरे होने को लेकर भाजपा देशभर में व्यापक कार्यक्रम करने जा रही है. इसके तहत 30 मई से 30 जून तक महाजनसंपर्क अभियान चलेगा. इसकी विस्तृत रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. उसी अनुरूप सभी कार्यकर्ता तैयारी में जुट जाएं. कहा कि लोकसभा क्षेत्र में विशेष अभियान चलेगा. छोटी-छोटी टोली बनाकर व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने पूरे महीने के कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी तिथिवार दी. 30-31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महासभा का शुभारंभ करेंगे, जिसे सभी कार्यकर्ताओं को सुनना है. एक लाख प्रभावशाली व्यक्तियों, परिवारों से संपर्क करना, डॉक्टर, खिलाड़ी, उद्योगपति, व्यवसायिक, शहीदों के परिवार, स्वतंत्रता सेनानी, बुद्धिजीवी, चैंबर, स्वयंसेवी संस्था, मठ-मंदिर आदि से जुड़े लोगों की सूची बनाकर उनके साथ संवाद करना भी कार्यक्रम में शामिल है.

और मजबूती के साथ फिर मोदी बनेंगे पीएम : रणधीर सिंह

विधायक रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी 2024 में भी और अधिक मजबूती के साथ पीएम बनेंगे. 30 जून तक जो अभियान चलना है, इसमें एक-एक कार्यकर्ता जुट जाएं. उनके कार्यों को जन-जन तक पहुंचायें. उन्होंने झारखंड सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. श्री सिंह ने कहा कि झारखंड की सरकार मोदी जी की योजनाओं का नाम बदल कर कार्य कर रही है.

Also Read: बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति ने झारखंड में 14 लोकसभा सीट जीतने का लिया संकल्प, 30 मई से चलेगा महासंपर्क अभियान

बूथ कमेटी बनाने के मामले में देवघर नंबर वन : बबलू भगत

जिला संगठन प्रभारी बबलू भगत ने कहा कि एक-एक कार्यकर्ता की बदौलत ही बूथ कमेटी बनाने के मामले में पूरे झारखंड में देवघर नंबर वन पर है. यही परिश्रम 2024 तक आप को बरकरार रखना है और फिर से राज्य एवं देश में कमल फूल खिलाना है.

दिये गये टास्क को पूरा करना है : संजीव जजवाड़े

सहयोग निधि संयोजक संजीव जज वाड़े ने कहा कि एक-एक कार्यकर्ता इस कार्य में सहयोग करें एवं पार्टी को आगे बढ़ायें. छोटी-छोटी टोलियां बनाकर प्रत्येक मंडल में इस कार्य को करना है एवं प्रदेश द्वारा दिये गये टास्क को पूरा करना है.

एक-एक कार्यकर्ता ईमानदारी से करें संगठन का काम : नारायण दास

विधायक सह जिलाध्यक्ष नारायण दास ने स्वागत भाषण में कहा कि मोदी जी के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना एक-एक कार्यकर्ता का काम है. सभी कार्यकर्ता ईमानदारी पूर्वक संगठन का कार्य करें. विधायक ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया.

Also Read: झारखंड : पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहा चौमुखी विकास, बोले तोरपा विधायक कोचे मुंडा

बैठक में ये रहे उपस्थित

जिला कार्यसमिति की बैठक में वरीय नेता अभय कांत प्रसाद, संजीव रजवाड़े, रीता चौरसिया, विशाखा सिंह, अधीर चंद भैया, पंकज सिंह भदोरिया, सचिन रवानी, रवि तिवारी, राजीव रंजन, सचिन सुल्तानिया, दिलीप सिंह, रूपा केसरी, जूनियर बाबूलाल, पप्पू यादव, विजया सिंह, विनय चंद्रवंशी, संतोष मुर्मू, अतीक उर रहमान, विश्वनाथ रामानी, चंद्रशेखर खवाड़े, संजय राय, मिथिलेश सिन्हा, विभूति झा, निरंजन देव, जयप्रकाश सिंह सहित सभी मंच, मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version