भाजपामय हुई बाबा नगरी, देवघर के मैहर रिसोर्ट में BJP कार्यसमिति की बैठक 23 जनवरी से
मैहर रिसोर्ट में आयोजित दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ट्रेन से 23 जनवरी को सुबह जसीडीह स्टेशन पहुंचेंगे.
भारतीय जनता पार्टी की झारखंड प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 23 जनवरी से बाबानगरी देवघर में शुरू हो रही है. दो दिवसीय भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के लिए बाबानगरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी समेत तमाम भाजपा नेताओं के बड़े-बड़े कटआउट लगाये गये हैं. भाजपा नेताओं का दावा है कि पूरी बाबा नगरी भाजपामय हो गयी है. देवघर में हर चौक-चौराहे को भाजपा के झंडे से सजाया गया है.
दीपक प्रकाश रेल से पहुंचेंगे देवघर
मैहर रिसोर्ट में आयोजित दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ट्रेन से 23 जनवरी को सुबह जसीडीह स्टेशन पहुंचेंगे. देवघर जिला भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता जसीडीह स्टेशन पर परंपरागत तरीके से प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करेंगे.
प्रदेश के संगठन महामंत्री ने की बैठक की समीक्षा
कार्यसमिति की बैठक को सफल बनाने के लिए प्रदेश के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, बालमुकुंद सहाय, डॉ प्रदीप वर्मा देवघर में तैयारियों में जुटे हुए हैं. ये सभी नेता व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं. एक-एक चीज पर बारीकी नजर रख रहे हैं. संगठन महामंत्री ने रविवार को कार्यसमिति की तैयारियों की समीक्षा की. कार्यक्रम में शामिल होने वाले 400 सदस्यों को ठहराने तथा भोजन की व्यवस्था शहर के विभिन्न होटलों में की गयी है.
Also Read: झारखंड के बयान-बहादुर: भाजपा, कांग्रेस और झामुमो के इन नेताओं के विवादित बयानों ने बटोरी सुर्खियां
सुबह 10 बजे होगी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक
सोमवार 23 जनवरी को सुबह 10 बजे से प्रदेश के पदाधिकारीयों की बैठक होगी. कार्यसमिति की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जायेगा. दोपहर 2:30 बजे कार्यसमिति बैठक का उद्घाटन किया जायेगा. भाजपा के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने यह जानकारी दी.