बाबा मंदिर में पूजा के बाद बोले सीपी सिंह: भाजपा केवल पार्टी नहीं, देश की एक विचारधारा

रांची के भाजपा विधायक सीपी सिंह बुधवार को बाबा मंदिर पहुंचे. बाबा की पूजा करने के बाद उन्होंने मां काली, मां पार्वती तथा बगलामुखी मंदिर में पूजा करने के बाद आरती के साथ पूजा को संपन्न किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 8:27 PM

संवाददाता, देवघर:

रांची के भाजपा विधायक सीपी सिंह बुधवार को बाबा मंदिर पहुंचे. बाबा की पूजा करने के बाद उन्होंने मां काली, मां पार्वती तथा बगलामुखी मंदिर में पूजा करने के बाद आरती के साथ पूजा को संपन्न किया. पूजा करने के बाद बाबा मंदिर के बाहर वीआइपी गेट पर लोगों से बात करते हुए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट कर एक बार फिर से भारत को विश्व पटल पर आगे ले जाने वाले सर्वमान्य नेता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोगों से आग्रह किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, मतभेद ठीक है लेकिन मतभेद नहीं. मतभेद को आपस में बैठकर ठीक किया जा सकता है है. मतभेद के कारण ही लोग एक-दूसरे से दूर चले जाते हैं. भाजपा पार्टी नहीं देश की एक विचारधारा है. यह पार्टी सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास के स्लोगन पर भरोसा करती है. किसी जाति विशेष के लिए पार्टी ने कभी काम नहीं किया. इसका उदाहरण सभी के सामने है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version