12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा लोगों को तोड़ रही है और हम जोड़ रहे हैं : तेजस्वी

मोहनपुर हाट के मैदान में रविवार को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को तोड़ने का काम करती है, तो हम जोड़ने का काम कर रहे हैं. भाजपा संविधान को तोड़ने की बात करती है और हम संविधान को बचाने का कार्य करते हैं. भाजपा वालों के पास चुनाव में कोई मुद्दा ही नहीं है.

प्रतिनिधि, मोहनपुर (देवघर) : मोहनपुर हाट के मैदान में रविवार को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया तथा देवघर विधानसभा के राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान के पक्ष में वोट मांगे. तेजस्वी ने कहा कि यह दो धाराओं के बीच का चुनाव है. एक तरफ भाजपा है, तो दूसरी तरफ महागठबंधन है. भाजपा वाले नफरत बांटते है और हमलोग प्यार और मोहब्बत बांटते हैं. भाजपा लोगों को तोड़ने का काम करती है, तो हम जोड़ने का काम कर रहे हैं. भाजपा संविधान को तोड़ने की बात करती है और हम संविधान को बचाने का कार्य करते हैं. भाजपा वालों के पास चुनाव में कोई मुद्दा ही नहीं है. सिर्फ हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद के नाम पर तोड़ने की बात करते हैं. हम विकास की बार करते हैं. मोहनपुर की जनता को अस्पताल, शिक्षा व नौकरी चाहिए, जो गठबंधन की सरकार से ही संभव है. आपके एक वोट से राज्य सरकार ने बिजली बिल, केसीसी ऋण माफ किया है. आप फिर से वोट दीजिए और मंईयां सम्मान योजना का पैसा हर महीने खटाखट-खटाखट लीजिए. साथ ही गैस सिलिंडर 1200 रुपये से घटा कर 450 रुपये करेंगे. भाजपा की सरकार में महंगाई चरम पर है, लेकिन भाजपा के लिए महंगाई डायन नहीं अब महबूबा हो गयी है. हेमंत सोरेन को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए देवघर से राजद प्रत्याशी को वोट दें. सभा के दौरान विभिन्न दलों के दर्जन भर से अधिक कार्यकर्ता राजद में शामिल हुए. सभा को पूर्व विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम, रामदेव यादव, ललित यादव, पूर्व सांसद जय प्रकाश यादव, जिप अध्यक्ष किरण कुमारी समेत अन्य नेताओं ने संबोधित किया. मौके प्रत्याशी सुरेश पासवान, राजद के वरीय नेता अजय यादव, प्रखंड अध्यक्ष रंजीत प्रधान, युवा जिला अध्यक्ष नवीनदेव यादव, राजेश यादव, प्रमोद यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष हेमंत चौधरी, श्रीकांत यादव समेत अन्य उपस्थित थे..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें