15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेशी घुसपैठ पर भ्रम फैला कर माहौल बिगाड़ रही है भाजपा : फुरकान

पूर्व सांसद फुरकान अंसारी नेझारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर भाजपा पर हमला बोला है.

मधुपुर. प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने रविवार को खलासी मोहल्ला स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता की. उन्होंने कहा है कि भाजपा झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ के नाम पर जनता के बीच भ्रम फैला कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही है. स्थानीय सांसद व भाजपा के अन्य नेता बांग्लादेशी घुसपैठ को मुद्दा बना रहे हैं. हाइकोर्ट ने भी इसे संज्ञान में लिया है. हेमंत सोरेन सरकार से पहले प्रदेश में भाजपा के रघुवर दास की सरकार थी, उस दौरान बांग्लादेशी घुसपैठ थी या नहीं, तब आंखें नहीं खुलीं. देश के बॉर्डर की सुरक्षा सीमा सुरक्षा बल की होती है. यह देश के गृह मंत्री का विभाग है. भाजपा नेताओं को उनसे घुसपैठ पर जवाब मांगना चाहिए. ध्रुवीकरण और हिंदुओं को भड़काने के लिए बांग्लादेशी घुसपैठ को मुद्दा बनाया जा रहा है. यदि झारखंड में घुसपैठी हैं तो भाजपा उन्हें चिह्नित करें और प्रशासन को बताये. वर्तमान में बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था और रोजगार भारत से अच्छा है. इलेक्ट्रॉनिक्स और गार्मेंट उद्योग में विश्व में उनकी पहचान है. झारखंड में उनका यह मंसूबा पूरा नहीं होगा. वहीं जिला 20सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय ने कहा कि भाजपा के नेताओं में छटपटाहट है. उनकी जमीन झारखंड से खिसक चुकी है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रोफेसर उदय प्रकाश ने कहा कि एनडीए गठबंधन को अयोध्या से लेकर बद्रीनाथ तक हार का सामना करना पड़ा. नफरत और हिंदू- मुस्लिम की राजनीति अब नहीं चलेगी. मौके पर दिनेश मंडल उपस्थित थे.

———————————————————-

पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा पर बोला हमला

भाजपा से बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिह्नित कर प्रशासन को बताने की कही बात

फुरकान ने बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था व रोजगार को भारत से बताया बेहतरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें