भाजपा ने बनायी कमजोर बूथों पर वोट प्रतिशत बढ़ाने की रणनीति
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने जमीनी स्तर पर पुख्ता तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में मंगलवार को बूथ मैनेजमेंट को लेकर भाजपा गोड्डा लोकसभा की बैठक की गयी.
देवघर : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने जमीनी स्तर पर पुख्ता तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में मंगलवार को बूथ मैनेजमेंट को लेकर भाजपा गोड्डा लोकसभा की बैठक ओएसिस गार्डन स्थित चुनाव कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रदेश के सह संयोजक संजीव जजवाड़े ने की. श्री जजवाड़े ने कहा कि बूथ मैनेजमेंट की बैठक में सभी संकल्प लें और पुख्ता तरीके से लग जायें. भाजपा के लिहाज से जो भी कमजोर बूथ हैं, उसे मजबूत करने के लिए वोट प्रतिशत कैसे बढ़े, इस काम में लग जायें. जो बूथ बी-ग्रेड का है, उसे ए-ग्रेड करना है, सी-ग्रेड को बी ग्रेड करना है. जिस भी बूथ में भाजपा को कम वोट पिछले चुनाव में मिला था, उसमें वोट प्रतिशत बढ़े और भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान हो, कैंपेन तेज करें. बूथ कमेटी को मजबूत करें. ऐसे सभी बूथों को सशक्त करने की जरूरत है. इस बार 30 प्रतिशत वोट कैसे बढ़े, ये लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस अवसर पर लोकसभा कलस्टर प्रभारी गणेश मिश्रा ने कहा कि बूथ सशक्त करना चुनाव जीतने के लिए जरूरी है. वैसे बूथों को लक्ष्य में रखें और वहां कैसे अधिक से अधिक वोट पड़े और भाजपा के पक्ष में अधिक वोट पड़े, इसके लिए डोर टू डोर कैंपेन चलायें. केंद्र की विकास योजनाओं और मोदी सरकार की उपलब्धियों और सांसद ने 10 सालों में गोड्डा लोकसभा ही नहीं संताल परगना के लिए काम किया है, उसके लिए वोट मांगे. बैठक में अनुकांत दुबे, चंद्र प्रकाश, बलराम पोद्दार, दिलीप सिंह, विजया सिंह, धनंजय तिवारी, पंकज कुमार झा, लाल बहादुर सिंह, बालकृष्ण पांडेय मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है