मधुपुर . मधुपुर स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय मैदान में भाजपा की परिवर्तन यात्रा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह भाजपा विधायक भानू प्रताप शाही ने कहा कि मधुपुर की जनता परिवर्तन के लिए तैयार है. माटी, बेटी और रोटी की रक्षा के लिए परिवर्तन जरूरी है. हेमंत सोरेन की सरकार ने तुष्टिकरण की हद को पार कर दिया है. कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठी दामाद की तरह संताल परगना क्षेत्र में रह रहे है. संथाल परगना के 18 विधानसभा सीटों में पाकुड़, जामताड़ा और मधुपुर की डेमोग्राफी तेजी से बदली है. सभी हिंदू सनातनी एकजुट होकर मधुपुर से भाजपा का कमल खिलाये. झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार ने जो वादे जनता से किये वह आज तक पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि गरीबों का बालू छीन लिया. अबुआ आवास में 30 हजार की वसूली हो रही है. मधुपुर में कब्रिस्तान के नाम पर सरकारी पैसे से बड़े-बड़े भूखंड की घेराबंदी हो रही है. क्या हिंदू के श्मशान घाट की घेराबंदी हुई. कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी ने बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और बांग्लादेशी घुसपैठ को देश के लिए घातक बताया. कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ को रोकने के लिए और हिंदुओं की मां, माटी और सम्मान की रक्षा के लिए भाजपा की सरकार बनाने की जरुरत है.
हेमंत सरकार सभी मोर्चो पर है विफल : विधायक अमित मंडल
भाजपा विधायक अमित मंडल ने कहा हेमंत सरकार सभी मोर्चों पर विफल है. जनता के बीच परिवर्तन की लहर है. आने वाले दिनों में राज्य में भाजपा की सरकार होगी. कहा कि मंईयां सम्मान योजना के नाम पर हेमंत सरकार लॉलीपॉप दे रही है. गरीबों के हरा कार्ड के अनाज की कालाबाजारी हो रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में तुष्टिकरण की राजनीति चरम पर है. पाकुड़, साहिबगंज और मधुपुर की स्थिति भयावह है. संथाल परगना में घुसपैठिया लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कहा कि जात- पात के नाम पर हिंदू समाज को नहीं बंटना है.
सभा को पूर्व मंत्री और अन्य नेताओं ने भी किया संबोधित
पूर्व मंत्री राज पलिवार ने कहा कि रोटी, माटी, बेटी पर संकट है. इज्जत आबरू खतरे में है. मधुपुर में विकास की धारा को अस्त- व्यस्त कर दिया गया. शहरी जलापूर्ति योजना के पुराने पाइप में नया पाइप डालकर उद्घाटन किया जा रहा है . भाजपा नेता गंगा नारायण सिंह ने कहा कि मंत्री हफीजुल हसन ने क्षेत्र का बेड़ा गर्क कर दिया है. बालू और गिट्टी की लूट हो रही है. जात- पात से ऊपर उठकर सभी भाजपा का कमल मधुपुर में खिलाये. मौके पर पार्टी जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, जिला महामंत्री अधीर चंद्र भैया, सतीश झा, विश्वनाथ रवानी, अशोक गौड़, सुनीता जायसवाल, ऐनूल होदा, रवि रवानी, अवनी भूषण, विक्की भारद्वाज, मोती सिंह, संजय यादव, मालती सिन्हा, पप्पु यादव, गुडु दुबे, भरत लाल भैया, सुशील सिंह, राजेंद्र दास, दिलीप यादव समेत सैकडो की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है