न कोई चूक, न कोई भूल, जरमुंडी में खिलेगा कमल का फूल : भाजपा

भाजपा ने जरमुंडी विधानसभा सीट को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बनायी और सम्मेलन किया. सम्मेलन में पार्टी के पर्यवेक्षक ने अपना बूथ सबसे मजबूत के प्लान पर काम करने का दिशा निर्देश दिया

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 7:16 PM
an image

सारवां . प्रखंड स्टेडियम के निकट जरमुंडी भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने शनिवार को अपनी रणनीति बनायी. प्रत्याशी देंवेंद्र कुंवर की जीत सुनिश्चित करने को लेकर सारवां व सोनारायठाढी प्रखंड के भाजपा बूथ कमेटी कार्यकर्ता सम्मेलन का भी आयोजन गौतम राय व मनोज मंडल की संयुक्त अध्यक्षता में की गयी. इस अवसर पर पर्यवेक्षक चुन्नूकांत सहाय, पूर्व राज्य सभा सदस्य अभयकांत प्रसाद के साथ जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने.बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को चुनाव में बरती जाने वाली सावाधानियों के साथ अन्य दिशा निर्देश दिये. पर्यवेक्षक चुन्नूकांत ने कहा कि न कोई चूक, न कोई भूल, जरमुंडी में इस बार खिलेगा कमल का फूल. वहीं इस दौरान प्रत्याशी देवेंद्र कुंवर ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा भाजपा के मजबूत स्तंभ आप है. उन्होंने कहा पार्टी का संदेश है अपना बूथ सबसे मजबूत. इसके लिए लगातार घर-घर जाकर कैंपेन किया जाना है व केंद्र सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाना है. मौके पर पंकज भदोरिया, अजय कुमार सिंह, रामनारायण राय,प्रभात कुमार सिंह, बलराम पोदार, सिताराम हाजरा, सोनारायठाढी के अध्यक्ष मनोज मंडल ,महामंत्री मुन्ना सिंह, धर्मेंद्र राय, मुरली ठाकुर,हरेंद्र राणा,मुन्ना सिंह,संजय प्रसाद, केटकुली सिंह आदि सैकडों की संख्या में विभिन्न बूथों के कार्यकर्ता थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version