झारखंड : देवघर जिला भाजपा का होगा अपना कार्यालय, पार्टी ने 10 हजार वर्गफीट जमीन खरीदी
करीब 10 हजार वर्गफीट जमीन का डीड तैयार हुआ है. इस 10 हजार वर्गफीट एरिया में आधुनिक व सुविधायुक्त भाजपा कार्यालय बनाने की योजना है. बताया जाता है कि रांची में भाजपा का प्रदेश कार्यालय को छोड़ राज्य भर में अन्य किसी जिले में पार्टी का अपना भवन नहीं है.
झारखंड प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का पहला जिला कार्यालय अपनी जमीन पर बनेगा. देवघर शहर से दो किलोमीटर की दूरी पर वार्ड नंबर 35 में स्थित ठाढ़ीदुलमपुर मौजा में भाजपा के नाम से देवघर रजिस्ट्री ऑफिस में जमीन की रजिस्ट्री हुई है. भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक बंका व जिला कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह की उपस्थिति में जमीन की रजिस्ट्री हुई है.
10 हजार वर्गफीट जमीन का तैयार हुआ है डीड
करीब 10 हजार वर्गफीट जमीन का डीड तैयार हुआ है. इस 10 हजार वर्गफीट एरिया में आधुनिक व सुविधायुक्त भाजपा कार्यालय बनाने की योजना है. बताया जाता है कि रांची में भाजपा का प्रदेश कार्यालय को छोड़ राज्य भर में अन्य किसी जिले में पार्टी का अपना भवन नहीं है. रांची में अपनी जमीन पर भाजपा ने अपना भवन बनवाया है. देवघर पहला जिला मुख्यालय बनने जा रहा है, जहां भाजपा की अपनी जमीन पर पार्टी का कार्यालय बनेगा.
मीटिंग हॉल समेत कार्यकर्ताओं के लिए सारी सुविधा रहेगी : जिलाध्यक्ष
भाजपा के जिलाध्यक्ष सह देवघर विधायक नारायण दास ने कहा कि उनके कार्यकाल में भाजपा के नाम से देवघर में जमीन की रजिस्ट्री होना गौरव की बात है. ठाढ़ीदुलमपुर में इस जमीन पर पार्टी का भव्य कार्यालय बनेगा. प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार यहां मीटिंग हॉल, अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारियों के लिए कार्यालय बनाये जायेंगे.
कार्यालय भवन में होंगी ये सुविधाएं
उन्होंने कहा कि इस भवन में कार्याकर्ताओं के रहने की भी व्यवस्था रहेेगी. प्रशिक्षण के लिए भवन रहेगा. कैंपस में बागवानी समेत कमरों में सारी आधुनिक सुविधाएं रहेंगी. कार्यालय में कंप्यूटर समेत अन्य हाई-टेक सुविधाएं रहेंगी. आम लोगों की समस्या सुनने के लिए पार्टी का अलग सेल रहेगा, ताकि जनहित का कार्य किया जा सके. यह कार्यालय पार्टी के साथ-साथ जनहित के लिए भी खुलेगा.
देवघर से अमरनाथ पोद्दार की रिपोर्ट