जल, जंगल, जमीन और खनिज पर कॉर्पोरेट की नहर : पप्पू यादव

रोहिंग्याओं के खिलाफ नफरत का जहर फैला रही भाजपा

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 8:27 PM
an image

मधुपुर. बिहार के पूर्णिया से सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शनिवार को मधुपुर में पत्रकारों से कहा कि कॉर्पोरेट के इशारे पर राहुल गांधी और हेमंत सोरेन की हत्या की साजिश चल रही है. एक दिन पूर्व जिस तरह राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को डेढ़ घंटे तक रोककर रखा गया. इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. जिस तरह मोदी बीआइपी हैं वैसे तो राहुल भी हैं. हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन के हेलीकॉप्टर को चुनाव प्रचार के दौरान रोका जा रहा है, यह पूरी तरह से षड्यंत्र है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव में कॉर्पोरेट की नजर है. यहां के जल, जंगल, जमीन और खनिज पर कॉर्पोरेट की नजर है. अडाणी और अंबानी अपने इशारे पर चलने वाली सरकार चाहते हैं. कॉर्पोरेट के सारे प्रदेश की सरकार चल रही है. महाराष्ट्र की सरकार गिराने में अडाणी की भूमिका की जांच सुप्रीम कोर्ट से करने की मांग करते हैं. कहा कि पूरी दुनिया में 17 लाख रोहिंग्या मुसलमान है. इसी के नाम पर नफरत फैलाया जा रहा है. चंपई सोरेन ने भाजपा के साथ षड्यंत्र रचकर हेमंत सोरेन को जेल भिजवाया. जो कॉर्पोरेट आदिवासी दलित के अस्तित्व को मिटाना चाहता है उसका साथ दिया. सीता सोरेन मां और भाभी के समान है. लेकिन दशरथ जैसे पिता गुरुजी की सेवा करने के समय उनका साथ छोड़ दिया. आज आदिवासी के साथ तीर धनुष के साथ संविधान भी है. भाजपा के इशारे पर चलने वाले राज्य के बड़े नेता चंपाई, बाबूलाल, कोड़ा खुद रोड पर आ गये. मधुपुर सेकुलर और शांतिपूर्ण इलाका रहा है, यहां नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है. मधुपुर से भाजपा प्रत्याशी-गाली गलौज की भाषा डरपोक, कमजोर और कायर की निशानी है. ऐसा व्यक्ति किसी काम का नहीं होता. हमारा संस्कार है कि हम चुप हैं. मौके पर अरविंद यादव, रामसेवक मौजूद थे. ——————————————————————————————————————– कॉर्पोरेट के इशारे पर राहुल और हेमंत की हत्या की हो रही है साजिश : सांसद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version