संवाददाता, देवघर : संताल परगना में आदिवासियों की घटती जनसंख्या, लुटती जमीन व बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ भाजपा एसटी मोर्चा ने जनाक्रोश रैली निकाली व पैदल मार्च किया. भाजपा एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोष मुर्मू के नेतृत्व में शिवलोक परिसर से रैली समाहरणालय तक पहुंची व डीसी के नाम ज्ञापन सौंपा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि संताल परगना में आदिवासियों की माटी, बेटी और रोटी पर संकट आ गया है. संताल परगना में डेमोग्राफी बदल रही है. आदिवासियों की संख्या लगातार घट रही है, जबकि मुसलमानों की संख्या लगातार अप्रत्याशित रूप से बढ़ रही है. आदिवासी समाज अपनी अस्मिता व अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ रही है. श्री मुर्मू ने कहा कि आदिवासी हितैषी का ढोंग करने वाली हेमंत सरकार वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. भाजपा एसटी मोर्चा आदिवासी अस्मिता, अस्तित्व, संस्कृति व आदिवासी अधिकार को बचाने की लड़ाई लड़ेगी. आदिवासी समाज ही हेमंत सोरेन को सीएम की कुर्सी पर बिठाने का काम किया था. अब आदिवासी समाज ही हेमंत सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगी. इस मौके पर देवघर विधायक नारायण दास, भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, महामंत्री अधीर चंद्र भैया, संतोष उपाध्याय, मीडिया प्रभारी सचिन सुल्तानियां, जूनियर बाबूलाल मरांडी, एसटी मोर्चा जिला मंत्री सुमित्रा मुर्मू, रूपा केसरी, सौरभ सुमन यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है