Deoghar news : भाजपा संविधान को बदलने की कोशिश में लगी है : कांग्रेस
मोहनपुर कांग्रेस कमेटी की बैठक में जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान कार्यक्रम की सफलता पर चर्चा की गयी. बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा नेताओं बाबा साहेब के खिलाफ बयान देते हैं और गरीबों की हकमारी में लगे है.
प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर कांग्रेस कमेटी की एक विशेष बैठक सोमवार को विवाह भवन में प्रखंड अध्यक्ष हेमंत चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक मे राष्ट्रव्यापी जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान कार्यक्रम की सफलता पर चर्चा की. इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रोफ़ेसर उदय प्रकाश ने कहा कि केंद्र में जबसे भाजपा की सरकार बनी है. तब से देश के संविधान को बदलने का प्रयास कर रही है. आरक्षण समाप्त कर देश के गरीब, दलित, आदिवासी, पिछड़ों की हकमारी करने में लगी है. वहीं इनके नेता एक योजना के तहत देश के महापुरुषों को अपमानित करने का काम कर रहे है. गृह मंत्री अमित शाह डॉ भीमराव आंबेडकर पर अपमानजनक व आपत्तिजनक टिप्पणी करते है, जो बर्दाश्त के लायक नहीं है. बताया कि अभियान 26 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र में रैलियां, पदयात्रा, नुक्कड़ सभा आयोजित भाजपा की मंशा को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे. जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल ने कहा कि देश की आजादी दिलाने में में महती भूमिका निभाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व संविधान रचियता डॉ भीमराव आंबेडकर का अपमान अब नहीं सहेगा हिन्दुस्तान. मौके पर स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ अनूप कुमार, जिला सचिव कृष्णा यादव, दिलीप ठाकुर, दिलीप यादव, मो बदरुद्दीन, नारायण यादव, नौशाद अंसारी, गौतम तुरी, निर्मला देवी, उपेंद्र कुमार यादव, प्रो सदरुद्दीन, मुकेश कुमार दास, मो नौशाद अंसारी पंसस सदस्य, गौरी शंकर यादव, मो नीम अंसारी, मिथिलेश यादव, फिरोज अंसारी, दामोदर राय, शिवलाल हांसदा, छोटेलाल यादव, पिंटू कुमार, दाउद अंसारी, लालू यादव, प्रदीप तांती आदि दर्जनों मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है