प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर प्रखंड के चौपा मोड़ में बुधवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख सहित प्रदेश के कई नेता और कार्यकर्ता ने पैदल मार्च निकाला फिर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभा की. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा 17 दिसंबर को राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा भीमराव आंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर गृहमंत्री को इस्तीफा देने व देश के लोगों से माफी मांगने की मांग की जा रही है. कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉ भीमराव आंबेडकर समेत देश के सैकड़ो सेनानियों ने लड़कर अंग्रेजों से अजादी दिलायी. लेकिन भाजपा और आरएसएस के लोग बाबा साहेब के संविधान को मिटाना चाहते हैं. हालांकि इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष की जुबान फिसल गयी और उन्होंने अमित साह को ही अपनी पार्टी का अध्यक्ष बता दिया. मौके पर कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने आरएसएस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा कहा कि गृहमंत्री अमित शाह आज बाबा साहेब और संविधान के कारण ही गृहमंत्री की कुर्सी पर काबिज है. पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि भाजपा देश की एकता और अखंडता को तोड़ने की कोशिश कर रही है. मौके पर अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान, मीडिया प्रदेश अध्यक्ष सतीश पाल मुंजनी, सुल्तान अहमद, प्रदेश प्रवक्ता ईश्वर आनंद,सांतनु मिश्रा,सोसल मीडिया को-ऑर्डिनेटर संजय कुमार थे. कार्यक्रम का अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष हेमंत चौधरी ने की तथा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय,दिनेश कुमार मंडल, राजेंद्र दास,नागेश्वर सिंह,अवधेश प्रजापति,अशोक सिंह, पंजाबी राउत,राजत नेता भूतनाथ यादव,नवीनदेव यादव,नारायण यादव,नौशाद अंसारी,अश्विनी मंडल, चंद्रशेखर रजक, कृष्ण यादव,नरेश यादव, दिलीप यादव गौतम तुरी,रामप्रसाद यादव,रामरेख यादव, प्रकाश यादव, जिला के पदाधिकारी मकसूद आलम, नगर अध्यक्ष रवि केसरी, दिनेशानंद,अमित पांडेय,सुभाष मंडल,उपेंद्र राय, संजीव चौधरी,प्रदीप नटराज, नजमबुल अंसारी,कृष्णा पासवान,न्याज अहमद,गुलाब यादव, मणिकांत यादव, डॉ अनुप,सुभाष सिंह,ओम प्रकाश यादव, बासुकी पंडित,सिराज आलम बदरुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है