दो तिहाई बहुमत से सरकार बनायेगी भाजपा : शिवराज

केंद्रीय मंत्री सह झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने देवघर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा झारखंड में सरकार बनाने जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 7:55 PM

संवाददाता, देवघर : 13 नवंबर को 43 सीटों पर संपन्न हुए चुनाव में भाजपा को बढ़त मिलने की संभावना है. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री सह झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. उन्होंने कहा कि 43 सीटों पर संपन्न चुनाव में 33 सीट पर भाजपा की जीत होगी. कोल्हान प्रमंडल में 2019 के चुनाव में भाजपा को सीटें कम आयी थी. इस बार कोल्हान की सभी सीटों पर भाजपा की जीत होने जा रही है. उन्होंने कहा कि संताल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठियों द्वारा आदिवासी बेटियों के साथ विवाह कर उनकी जमीन पर कब्जा किया गया है. संताल परगना में ही रोटी, बेटी व माटी पर कब्जा किया गया है. झामुमो की सरकार आधार कार्ड, राशन कार्ड व वोटर कार्ड के जरिये बांग्लादेशी घुसपैठिये को संरक्षण दे रही है. यह बात संताल परगना के लोग समझ चुके हैं. संताल परगना के लोग इस चुनाव में अपने वोट से एक नयी क्रांति लायेंगे. संताल परगना में भी भाजपा को अधिक सीटें आयेंगी. अंतिम चरण के मतदान में भी लोगों ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने का मन बना लिया है. दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा झारखंड में सरकार बनाने जा रही है. श्री चौहान ने कहा कि हेमंत सरकार के खिलाफ नौजवानों में गुस्सा उबल रहा है. भाजपा की सरकार बनने पर पेपर लीक व नौकरी घाटाले की जांच होगी. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा मौजूद थे. ———————————- केंद्रीय मंत्री सह झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने देवघर में किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version