17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकजुट होकर चुनाव की तैयारी में जुट जायें भाजपा कार्यकर्ता: भरत

बावनबीघा स्थित निजी होटल सभागार में गुरुवार को जिलाध्यक्ष सचिन रवानी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी.

मधुपुर.

बावनबीघा स्थित निजी होटल सभागार में गुरुवार को जिलाध्यक्ष सचिन रवानी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. इसमें मधुपुर विधानसभा भाजपा और मोर्चा के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, पूर्व मंडल अध्यक्षों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. मुख्य अतिथि विधानसभा चुनाव प्रभारी भरत यादव और विस्तारक देवाशीष पांडेय थे. पहली बैठक में प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से शक्ति केंद्र को मजबूत करने और बूथ कमेटी की तैयारी को बेहतर बनाने की अपील की. उन्होंने प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार संगठन कार्य को निर्धारित समय में पूरा करने और एकजुटता के साथ चुनावी समर में कूदने का आह्वान किया. साथ ही, उन्होंने सभी को पार्टी में एकजुट होकर काम करने और चुनावी रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए प्रेरित किया, तथा संकल्पित कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन भी किया. मंच संचालन जिला महामंत्री अधीर चंद्र भैया ने किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष पप्पू यादव, गोपी बर्मन, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विश्वनाथ रवानी, मधुपुर नगर अध्यक्ष रवि रवानी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष महेंद्र भोक्ता, करौ अध्यक्ष दिलीप यादव, बुढैई अध्यक्ष मनोहर चौधरी, मारगोमुंडा अध्यक्ष परमेश्वर मंडल, सिमरा अध्यक्ष विष्णु राउत, हुसैनाबाद अध्यक्ष आमोद कुमार सिंह, बिनु यादव, भरत लाल भैया, ओम प्रकाश सिंह, अवध भैया, मोती सिंह, गुड्डू दुबे, मुखिया सुधीर यादव, संतोष शर्मा, सुनीता जयसवाल, मालती सिन्हा, मोहन कुमार, सत्यनारायण रवानी, बिनोद गोंड, सपना विश्वकर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें