20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : जेएसएससी-सीजीएल के रिजल्ट में धांधली का आरोप, भाजयुमो ने राज्य सरकार का जलाया पुतला

जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा के रिजल्ट में धांधली व राज्य सरकार के युवा विरोधी होने का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को टावर चौक के पास राज्य सरकार का पुतला दहन किया.

संवाददाता, देवघर : जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा के रिजल्ट में धांधली व राज्य सरकार के युवा विरोधी होने का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को टावर चौक के पास राज्य सरकार का पुतला दहन किया. प्रदर्शन के दाैरान जिलाध्यक्ष आशीष दुबे ने बताया कि हेमंत सरकार लगातार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा में हुई धांधली का मामला न्यायालय में लंबित होने के बावजूद राज्य सरकार के इशारे पर आयोग ने रिजल्ट जारी किया है. राज्य के लाखों अभ्यर्थी इसे लेकर विरोध प्रकट कर रहे हैं. भाजयुमो सभी अभ्यर्थियों के साथ खड़ी है और राज्य के युवाओं को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क से सदन तक हर लड़ाई लड़ने को तैयार है. युवा मोर्चा इस धांधली की सीबीआई जांच की मांग करती है. मौके पर जिला महामंत्री अधीर भैया, संतोष उपाध्याय, पूर्व बीस सूत्री उपाध्यक्ष नवल राय, जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, विजया सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष रूपा केशरी, धनंजय खवाड़े, ईश्वर रॉय, धनंजय तिवारी, मनोज भार्गव, सागर झा, पवन पांडे, प्रमोद रॉय, दशरथ दास, निरंजन ठाकुर, लखन मंडल, अलका सोनी, नीतीश कुमार, गौरव कुमार, ब्रजेश कुमार, सिंटू सिंह आदि मौजूद थे. हाइलाइट्स अभ्यर्थियों के साथ भाजयुमो, धांधली की सीबीआइ जांच कराये सरकार : जिलाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें