Deoghar News : चार महीने में तैयार हो जायेगा भाजपा का कार्यालय
भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय चित्तोलोढ़िया रोड स्थित नैयाडीह में चार महीने में तैयार हो जायेगा. गुरुवार को भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने भाजपा कार्यालय का जायजा लिया.
संवाददाता, देवघर : भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय चित्तोलोढ़िया रोड स्थित नैयाडीह में चार महीने में तैयार हो जायेगा. गुरुवार को भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने भाजपा कार्यालय का जायजा लिया. इस दौरान निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी से कई बिंदुओं की जानकारी ली. एजेंसी ने बताया कि भाजपा कार्यालय चार महीनाें में पूरी तरह तैयार हो जायेगा. श्रावणी मेला से पहले कार्यालय का उद्घाटन भी कर लिया जायेगा. कार्यालय में गेस्ट हाउस व सम्मेलन कक्ष सहित सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष व पार्टी के पदाधिकारियों का कक्ष भी रहेंगे. महामंत्री ने बताया कि भाजपा कार्यालय में एक बड़ा हॉल तैयार होगा, जिसमें श्रावणी मेला के दौरान देश भर के किसी भी जिले से देवघर आने वाले पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता के विश्राम करने की सुविधा रहेगी. निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक नारायण दास, पंकज सिंह भदौरिया, राजीव सिंह, मिथिलेश सिन्हा, अमनदीप कुमार, उमाशंकर प्रजापति आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है