संवाददाता, देवघर. भारतीय जनता पार्टी की देवघर विधानसभा स्तरीय रायशुमारी बुधवार को बैजनाथ गार्डन में संपन्न हुई. प्रदेश से नियुक्ति प्रभारी के रूप में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रदीप साहू ने कार्यकर्ताओं से बंद कमरे में विधानसभा के संभावित उम्मीदवारों के नाम लिये. प्रदेश से तीन नामों के लिए एक फॉरमेट बनाया गया था, जिसमें तीन नाम लिखकर डब्बे में बंद कर सील किया गया. सीलबंद डब्बे को प्रदेश में खोला जायेगा व केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी जायेगी. करीब पांच घंटे तक यह प्रक्रिया चली व देवघर विधानसभा क्षेत्र से कुल 291 कार्यकर्ता व पदाधिकारी ने अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के नाम लिखे. रायशुमारी में पार्टी के जिला पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति सदस्य, मोर्चा के जिलाध्यक्ष, पदाधिकारी, मोरचा मंडल अध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व जिला महामंत्री, मंडल अध्यक्ष, मंडल के पदाधिकारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष, पूर्व महामंत्री, पूर्व जिलाध्यक्ष, आइटी सेल व सोशल मीडिया के पदाधिकारियों ने संभावित उम्मीदवारों का नाम दिया.
खूब हुई खेमेबाजी, रात से ही चल रही थी सेटिंग
रायशुमारी को लेकर सुबह 10 बजे से ही बैजनाथ गार्डन में संभावित उम्मीदवारों का जुटान शुरू हो गया था. कई दावेदार अपना नाम दिलाने के लिए जमकर खेमेबाजी करने में जुटे रहे. रायशुमारी वाले कमरे के बाहर कई दावेदार बैठे रहे तो कई बाहर से इशारे-इशारे में अपने पक्ष में नाम देने की बात कर रहे थे. कुछ दावेदार रायशुमारी में नहीं पहुंचने के बाद भी रात से ही अपनी लॉबी करने में लगे रहे. सभी मंडल से आने वाले कार्यकर्ताओं को तो रात से ही दावेदार अपने खेमे में करने के लिए फाेन व मैसेज से खूब प्रभावित करने का प्रयास किया. रातभर सेटिंग चलती रही. रायशुमारी के दौरान पूरे परिसर में गहमा-गहमी की स्थिति बनी रही. इससे पहले दोनों पर्यवेक्षकों ने पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता को रायशुमारी की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी. उन लोगों ने कहा कि, पूरे झारखंड में परिवर्तन यात्रा की शुरुआत होगी और झारखंड से निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकना है.
रायशुमारी में इनके नाम दिये जाने की संभावना
नारायण दास, विनिता पासवान, सुलोचना देवी, तूफान महथा, संतोष पासवान, गेंदालाल दास, अमर पासवान, बबलू पासवान, साहिल कुमार, सावित्री देवी, दशरथ दास, अंग्रेज दास व अनिता दास.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है