Deoghar News : 22 से चलेगा भाजपा का सदस्यता अभियान, डेढ़ लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य

जसीडीह में गुरुवार को भाजपा जसीडीह नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान को लेकर बैठक की. कहा गया 22 दिसंबर से 14 जनवरी तक सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. जिले में डेढ़ लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 8:14 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह में गुरुवार को भाजपा जसीडीह नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान को लेकर बैठक की. इसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष संजय राय ने की. बैठक में मौजूद सदस्यता प्रभारी रीता चौरसिया ने कहा कि 22 दिसंबर से 14 जनवरी तक सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. 22 को सभी शक्ति केंद्रों पर सदस्यता बनाने की शुरुआत होगी, जबकि 25 को सभी बूथों पर जाकर सदस्य बनाया जायेगा. वहीं 29 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सभी अपने-अपने बूथ पर सुनेंगे. जिले में डेढ़ लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. मौके पर संदीप विश्वकर्मा, मृत्युंजय दुबे, प्रमोद कुमार राय, मोहन कुमार पंडित, विकास राउत, सूरज दुबे, बबलू राज, रीता राज, रमेश साह, अमरजीत कुमार दुबे, टुनटुन भारती, अमित कुमार, ब्रजेश राय आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

धरवाडीह गांव में हुई बैठक :

देवघर प्रखंड के धरवाडीह गांव में भाजपा ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान को लेकर बैठक की. इसकी अध्यक्षता ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद राय ने की. बैठक में देवघर प्रखंड सदस्यता प्रभारी राजीव रंजन सिंह ने 25 दिसंबर को सभी बूथों पर अटल जयंती मनाने की बात कही. मौके पर संतोष कुमार मिश्रा, प्रवीण राय, रामदेव दास, भुदेव यादव, खगेश्वर सिंह, अंग्रेज यादव, नवल राय, इन्द्र राउत, संतोष पासवान, बलवीर राय, बम शंकर राय, मुन्ना राय, अंग्रेज दास, उमाकांत पंडित आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version