देवघर. जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा में धांधली व पेपर लीक होने के आरोप लेकर भारतीय जनता युवा माेर्चा के कार्यकर्ताओं ने टावर चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला जलाया. भाजयुमाे जिलाध्यक्ष आशीष दुबे ने कहा कि हेमंत सरकार लगातार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. इससे पूर्व भी पेपर लीक हुई थी व फिर से ऐसी पेपर लीक की घटना से सरकार की भी संलिप्तता को नकारा नहीं जा सकता. जनहित के कार्यों में यह सरकार पूरी तरह से फेल है. इस मौके पर रूपा केशरी, लखन मंडल, जय मिश्रा, सागर झा, मनोज भार्गव, राहुल कुमार, प्रशांत सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है