18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्हाट्सएप कॉल पर अश्लील तस्वीरें दिखाकर ब्लैकमेलिंग, देवघर में एक दिन में साइबर क्राइम के तीन मामले

युवक के मोबाइल पर अज्ञात ने वीडियो कॉल कर उसे न्यूड तस्वीर दिखायी और उसके साथ स्क्रीनशॉर्ट बना लिया. इसके बाद पीड़ित को लगातार व्हाट्सएप चैट कर आरोपित रुपये ऐंठने के लिए ब्लैकमेल कर रहा है. देवघर में एक दिन में साइबर क्राइम के तीन मामले आए हैं.

Deoghar News: देवघर में साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन धोखाधड़ी के कोई ना कोई नए मामले सामने आते हैं. ताजा मामला मधुपुर का है, जहां एक युवक के मोबाइल पर अज्ञात ने वीडियो कॉल कर उसे न्यूड तस्वीर दिखायी और उसके साथ स्क्रीनशॉर्ट बना लिया. इसके बाद पीड़ित को लगातार व्हाट्सएप चैट कर आरोपित रुपये ऐंठने के लिए ब्लैकमेल कर रहा है. युवक को लगा कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हो सकता है, तब उसने शुक्रवार को साइबर थाने में आकर मामले की लिखित शिकायत दी और कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल, साइबर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

युवक ने बताया कि दो दिन पूर्व रात में उसे एक अज्ञात नंबर से वाट्सअप पर वीडियो कॉल आया. ट्रू-कॉलर पर टाइटल देखकर लगा कि कोई परिचित ही उसे वीडियो कॉल कर रहा है, इसलिए उसने रिसीव कर लिया. वीडियो कॉल में एक महिला न्यूड हो गयी और मामले में कई स्क्रीन-शॉर्ट बना लिया गया. इसके बाद अलग-अलग नंबर से उसे लगातार वाट्सअप चैट कर पैसे की मांग की जा रही है. नहीं तो उसके कांटेक्ट नंबरों पर अश्लील फोटो-वीडियो को वायरल करने की धमकी दी जा रही है. जानकारी हो कि साइबर अपराधी भी इस तरीके से कई लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं. पूर्व में भी साइबर थाने में इस तरह का कई मामला सामने आया था.

युवक-युवती का सोशल साइट हैक, ब्लैकमेल करने का आरोप

ब्लैकमेलिंग से जुड़ा एक मामला देवघर जिले के रिखिया थाना क्षेत्र से भी आया है, जहां एक युवक-युवती का सोशल साइट हैक कर आरोपित ने उनके परिजनों को गलत मैसेज कर ब्लैकमेल और रुपये ऐंठने के प्रयास किया. इस संबंध में पीड़ित युवक ने साइबर थाना पहुंचकर शिकायत दी. शिकायतकर्ता ने थाना प्रभारी से आरोपित को पहचान कर कार्रवाई का आग्रह किया है. पीड़ित ने बताया कि उसका व उसी के बगल की एक युवती का सोशल साइट अज्ञात ने हैक कर लिया है. इसके बाद आरोपित उनलोगों की फोटो एडिट कर अपलोड कर रहा है. यह देखकर दोनों लोग घबरा गये. उल्टे आरोपित उसे कॉल कर ब्लैकमेल भी करने लगा है. सोशल साइट से उनलोगों का फोटो हटाने के नाम पर 30 हजार रुपये की डिमांड भी करने लगा है. यह सब होने के बाद पीड़ित को समझ आया कि कोई साइबर अपराधी यह करतूत कर रहा होगा. इसके बाद ही वह साइबर थाना शिकायत देने पहुंचा. समाचार लिखे जाने तक साइबर थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

साइबर थाने में शिकायत देने व मोबाइल जमा करने पहुंचा पीड़ित

साइबर फ्रॉड का एक और मामला देवघर जिले के मधुपुर से है. मधुपुर इलाके की एक युवती का फोटो लगाकर सोशल साइट पर फर्जी एकाउंट बनाने और उसके परिचितों को गलत फोटो भेजे जाने का मामला सामने आया है. इसके बाद शुक्रवार सुबह युवती के परिवार के लोगों ने मिलकर आरोपित को पकड़ लिया, तो वह अपनी जान बचाकर भाग निकला, लेकिन उसका मोबाइल पीड़ित पक्ष के पास ही छूट गया. आरोपित को उनलोगों ने पुन: बुलाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं आया. इस संबंध में आरोपित की छूटे हुए मोबाइल जमा करने व मामले की शिकायत देने के लिए पीड़ित परिजन सुबह में साइबर थाना पहुंचे. वहां इनलोगों ने बताया कि सारठ इलाके के एक लड़के ने उनके परिवार की एक युवती का फोटो लगाकर सोशल साइट पर फर्जी आइडी बना लिया है और उनलोगों के परिचितों को मैसेज व गलत फोटो प्रेषित कर रहा है. शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपित ने इस तरह से पांच-छह फर्जी एकाउंट सोशल साइट पर बना रखा है. मामले में पीड़ित पक्ष ने साइबर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

Also Read: झारखंड में बनेगा साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर, सीआइडी डीजी, आइजी व एसपी मिलकर तैयार कर रहे प्रस्ताव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें