सारठ बाजार . प्रखंड क्षेत्र के जमुवासोल मौजा में पत्थर खदान में ब्लास्टिंग करने से इस इलाके के दर्जनों घरों की दीवार में दरारें पड़ने लगी है. घर में दरार पड़ने से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है. गुरुवार को ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा कि पत्थर खदान ओर क्रशर से एक ओर जहां प्रदूषण फैल रहा है वहीं जमुवासोल बानडीह टोला में दर्जनों मिट्टी और ढलाई के घरों की दीवार में दरारें आ गयीं हैं. पत्थर खदान से गांव के डोभा ओर तालाब सूखने लगे हैं. विदित हो कि समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मुखिया, ग्राम प्रधान समेत दर्जनों ग्रामीणों से हस्ताक्षर करा कर पहले भी उपायुक्त कार्यालय को बीते तीन दिसंबर को ही आवेदन भी दिया था, साथ ही खदान ओर क्रशर बंद कराने की मांग की थी. रोशन हेम्ब्रम, बबलू मरांडी, राजेंद्र मरांडी, पप्पू सोरेन, नरसिंह बास्की, नीलेश बास्की, सुजीत सोरेन, छोटू बसकी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि घटना को लेकर उपायुक्त देवघर को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि पत्थर खदान में नियमों को ताक पर रख कर ब्लास्टिंग की जाती है, जिससे ग्रामीणों के घरों को काफी नुकसान हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि खदान से गांव में फसलें खराब हो रहीं हैं. वहीं क्रशर से होने वाले प्रदूषण से बीमारियां बढ़ रही है. वहीं उपजाऊ खेत खराब हो रहे है. ग्रामीणों ने कहा कि जिला प्रशासन जल्द कार्रवाई नही करता है तो ग्रामीण नगाड़ा ओर डुगडुगी बजाकर प्रखंड कार्यालय का घेराव करने के लिए बाध्य हो जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है