प्रखंड स्तरीय कुकिंग में जमनी संकुल प्रथम
मधुपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी कार्यालय परिसर में प्रखंड स्तरीय रसोईया पकवान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न संकुल से दो- दो रसोईया ने भाग लिया.
मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी कार्यालय परिसर में प्रखंड स्तरीय रसोईया पकवान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न संकुल से दो- दो रसोईया ने भाग लिया. प्रतियोगिता में एमडीएम में बनाये जाने वाले सामग्री को सभी रसोईया बनाया. इसमें अंडा, दाल, चावल, मडुवा का लड्डू, पापड़, सलाद, सब्जी आदि बनाया. इस अवसर पर बीइइओ विनोद कुमार तिवाली, बीपीओ ताहीर हुसैन, एमडीएम इंचार्ज अजय कुमार की ओर से रसोईया द्वारा बनाया गया पकवान का स्वाद जांच कर संकुल क्षेत्र के उत्कृष्ट विद्यालय का चयन किया गया. वहीं, बीइइओ ने कहा कि प्रखंड स्तरीय रसोईया पकवान के पूर्व संकुल स्तरीय रसोईया पकवान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें उत्कृष्ट विद्यालय का प्रदर्शन करने वाले प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिला. प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता जमनी संकुल व उप विजेता भेड़वा संकुल रहे. इन्हें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा. मौके पर सीआरपी अभिजीत कुमार झा, मनोज कुमार सिंह, विनोद कुमार गुप्ता, संजय कुमार राउत, संजीत राय, अजय कुमार, बबलू दास आदि मौजूद थे. ————- प्रखंड स्तरीय रसोईया पकवान प्रतियोगिता आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है