दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 11 लोग घायल
बुढ़ैई थाना क्षेत्र के बभनडीहा गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में 11 लोग घायल हो गये. उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने छह घायलों की हालत गंभीर बतायी है.
वरीय संवाददाता, देवघर : बुढ़ैई थाना क्षेत्र के बभनडीहा गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों द्वारा दोनों पक्षों के घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने छह घायलों की हालत गंभीर बतायी है. जानकारी के मुताबिक, घायलों में एक पक्ष के रंजीत राय, कमलेश राय, गौरव राय, नीतू देवी, यशोदा देवी, सिंपल देवी और दूसरे पक्ष के दीनानाथ राय, मुकेश राय, दिलीप राय, मधु देवी, दिलीप राय, जीतेंद्र राय व रुपेश कुमार शामिल हैं. बताया गया कि तीन दिन पूर्व दोनों पक्षों में मामूली विवाद हुआ था. उसी को लेकर गुरुवार को अहले सुबह दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर भुजली, भाला, लाठी व रड से हमला कर दिया. घायल नीतू देवी ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोग बिहार के बढ़इया से मारपीट करने के लिए लठैत बुलाये थे. बताया कि उसके परिवार के सदस्य सुबह सो रहे थे, तभी लगभग 16-17 की संख्या में लाठी, भाला व भुजाली लेकर विरोधी पक्ष उसके घर में घुस आये. एक- एक कर सभी को बाहर निकाल कर मारपीट करने लगे. इस घटना में उसके परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों पक्षों द्वारा बुढ़ैई थाने को शिकायत दे दी गयी है. उसी आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. ————————— -बुढ़ैई थाना क्षेत्र के के बभनडीहा गांव की घटना – भुजली, भाला, लाठी व रड से एक-दूसरे पर किया हमला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है