चितरा. बीएमएस अध्यक्ष सह कोल इंडिया वेलफेयर बोर्ड के सदस्य टिकेत सिंह राठौर क्षेत्र भ्रमण के क्रम में बुधवार को चितरा कोलियरी पहुंचे. इस अवसर पर संथाल परगना कोलियरी कर्मचारी संघ के महामंत्री अंगद उपाध्याय व चितरा शाखा के बीएमएस के अधिकारी एवं कर्मियों के साथ कोलियरी स्थित बैडमिंटन हॉल में बैठक की. बैठक में संगठन विस्तार के साथ कोयला कर्मियों व ठेका मजदूरों की व्याप्त समस्याओं को लेकर विमर्श किया. साथ ही सेवानिवृत मजदूरों को चिकित्सा सुविधा बेहतर देने, चश्मा देने एवं अन्य समस्याओं को सुलझाने के लिए विस्तार से चर्चा की गयी. वहीं, राठौर ने कहा कि गुरुवार को सीएमडी व डीपी के साथ मुख्यालय में बैठक होगी, जिसमें सेवानिवृत कोयला मजदूरों की आवश्यक मांग को प्रमुखता के साथ रखा जायेगा. साथ ही कार्यरत मजदूरों के बैंक अकाउंट में नि: शुल्क रूप से एक करोड़ की बीमा के अलावा ठेका मजदूरों को बैंक खाते में नि:शुल्क रूप से 40 लाख की बीमा देने की भी मांग की जायेगी. उन्होंने कहा कि श्रमिकों की समस्या के लिए ईसीएल क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है. मौके पर राजमहल से आये संथाल परगना कोलियरी कर्मचारी संघ के महामंत्री सह जेसीसी सदस्य अंगद उपाध्याय, कैलाश मिश्रा, प्रवीण कुमार, बीरेंद्र मुर्मू, विष्णु विश्वकर्मा के अलावा चितरा शाखा गोविंद कुमार, द्रोण सिंह, राज किशोर मिश्रा, भुवन कुमार सिंह, शंकर मल्लिक, वरुण कुमार सिंह, कपिल देव मल्लिक, अमित कुमार सिंह, आरपी मंडल, चंदन कुमार सिंह आदि मौजूद थे. —————————– बीएमएस अध्यक्ष सह कोल इंडिया वेलफेयर बोर्ड के सदस्य पहुंचे चितरा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है