छह व सात को देवघर में जुटेंगे 15 राज्यों के बॉडी बिल्डर

15 राज्यों के बॉडी बिल्डर देवघर में जुटेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 12:42 PM

देवघर के शिल्पग्राम में होगी प्रतियोगिता

इस वर्ष बॉडी बिल्डर एसोसिएशन झारखंड की ओर से सात अप्रैल को महादेव क्लासिक-प्रो शो सीजन वन महिला व पुरुष बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता में ओड़िशा, झारखंड, बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, असम, मध्य प्रदेश, दिल्ली, केरल, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ व राजस्थान सहित भर 15 राज्यों के खिलाड़ी भागीदारी निभायेंगे. प्रतियोगिता का उद्घाटन झारखंड बॉडी बिल्डर एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ संजय कुमार करेंगे. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संत माइकल एंग्लो विद्यालय के क्षेत्रीय निदेशक सह उपाध्यक्ष डॉ जेसी राज व देवघर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश नरौने सहित विक्रम पोद्दार, झूलन राय, मुन्ना सिंह, मनोज राम, दिलीप वर्मा शामिल रहेंगे. यह जानकारी बीबीएजे के सचिव मनीष कुमार ने दी.

छह अप्रैल को ही शुरू हो जायेगी प्रतियोगिता

सचिव ने बताया कि, छह अप्रैल 2024 को खिलाड़ियों की बॉडी का वेट, हाइट व मेजरमेंट व महिला प्रतिभागियों का ग्रुप तैयार किया जायेगा. सात अप्रैल को सुबह 11:00 बजे से बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप स्टार्ट होगी. प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए 12 ग्रुप बनेंगे. सात अप्रैल की सुबह ही प्रतियोगिता शुरू हो जायेगी, मगर विधिवत उद्घाटन संध्या पांच बजे से होगा.

Next Article

Exit mobile version