9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ट्रैक पर मिला मछली विक्रेता का शव, जांच में जुटी पुलिस

जसीडीह-मधुपुर रेलवे ट्रैक के पास कुमड़ाबाद रोहिणी हॉल्ट के समीप 40 वर्षीय बबलू कापरी का शव बरामद हुआ. मृतक जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी मोहल्ला स्थित केवट टोला का रहने वाला था.

प्रतिनिधि, जसीडीह. गुरुवार को जसीडीह-मधुपुर रेलवे ट्रैक के पास कुमड़ाबाद रोहिणी हॉल्ट के समीप 40 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी मोहल्ला स्थित केवट टोला निवासी बबलू कापरी के रूप में हुई है. उनके भाई विजय कापरी और परिवार के अन्य सदस्यों ने शव की पहचान की. घटना की सूचना मिलते ही जसीडीह थाना के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया. सूचना के अनुसार, स्टेशन के अधिकारियों ने पुलिस को जानकारी दी कि डाउन लाइन के पोल संख्या 317/16 के पास एक शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी संतोष कुमार और दिनेश कुमार राय अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि बबलू देवघर के हथगढ़ में मछली बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था. पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे, और उनकी पत्नी बासुकिनाथ में रहती थी. परिवार के अनुसार, बबलू अपनी पत्नी द्वारा एक बच्चे को अपनी बहन को देने के कारण तनाव में था. बुधवार रात वह घर से निकला और अगली सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक के पास मिला. इस घटना से परिवार गहरे सदमे में है. पुलिस ने आशंका जतायी है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है, और मामले की जांच जारी है. ——————————————————————— कुमड़ाबाद रोहिणी हॉल्ट के पास शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस रोहिणी केवट टोला का रहने वाला था बबलू कापरी, बासुकिनाथ स्थित मायके में रहती है पत्नी पत्नी से विवाद के कारण तनाव में आत्महत्या की जतायी जा रही आशंका परिवार के अनुसार, पत्नी द्वारा एक बच्चे को साली को देने के बाद तनाव में था बबलू कापरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें