Deoghar News : संदिग्ध अवस्था में मिला महिला ट्यूटर का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

रिखिया थाना क्षेत्र के खपरोडीह गांव स्थित एक अपार्टमेंट में शनिवार को 32 वर्षीय एक महिला ट्यूटर का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है. इस संबंध में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 10:16 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र के खपरोडीह गांव स्थित एक अपार्टमेंट में शनिवार को 32 वर्षीय एक महिला ट्यूटर का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है. मामले की जानकारी बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत कल्याणपुर गांव निवासी सास व ससुर को होते ही सभी घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों में मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम रीता देवी (पति रवि किशन साव) है, जो मूल रूप से बिहार के मुंगेर जिला क्षेत्र के कल्याणपुर की रहनेवाली है. पांच वर्ष पूर्व से वह परिवार के साथ देवघर के खपरोडीह मुहल्ला स्थित एक किराये के मकान में रह रही थी. उसका पति मुंबई में ऑटो चलाता है. रीता देवी अपने एक 12 वर्षीय बच्चे के साथ किराये के मकान में रह कर एक से पांच तक के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी. घरवालों की माने तो ट्यूशन पढ़ा कर व पति की कमाई से वह देवघर में जमीन खरीदने के लिए एक युवक से संपर्क की थी. उसने जमीन खरीदने के नाम पर युवक को सात लाख रुपये भी दिये थे. इसके बाद भी युवक उसे जमीन नहीं दे रहा था. इस बात से वह काफी परेशान थी. रोज-रोज पति व ससुराल वालों से इन पैसों के खातिर उसे ताना सुनना पड़ता था. मृतका की सास किरण कुमारी के अनुसार पुत्रवधू शनिवार को युवक के पास रुपये मांगने के लिए गयी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि युवक ने उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट कर दी. इसके बाद वह घर पहुंची, तो युवक अपने कई लोगों को साथ लेकर उसके कमरे में चला गया, जहां उससे मारपीट करने के बाद हत्या की नीयत से फंदे से लटका कर फरार हो गया. हाइलाइट्स – मृतका की सास किरण कुमारी ने मुहल्ले के एक युवक पर लगाया हत्या का आरोप

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version