Deoghar News : तीन दिन से गायब युवक का मिला शव, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप
रिखिया थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव से शनिवार की शाम से लापता युवक बिरजू यादव (24 वर्ष) का शव पुलिस ने सोमवार की शाम को सिंचाई कूप से बरामद किया है. मृतक परिजनों ने ससुरालवालों पर बिरजू की हत्या का आरोप लगाया है.
प्रतिनिधि, मोहनपुर : रिखिया थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव से शनिवार की शाम से लापता युवक बिरजू यादव (24 वर्ष) का शव पुलिस ने सोमवार की शाम को सिंचाई कूप से बरामद किया है. मृतक परिजनों ने ससुरालवालों पर बिरजू की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई अरविंद यादव ने बताया कि शनिवार की शाम करीब छह बजे से उसका भाई बिरजू यादव गायब था. इस घटना की लिखित जानकारी रिखिया थाना में उसके पिताजी सुमेश्वर महतो ने दी थी. साथ ही पिछले तीन दिनों से वे अपने भाई की खोजबीन कर रहे थे. वहीं सोमवार को गांव की एक लड़की मवेशी चराते हुए हिरामन यादव के सिंचाई कूप के पास गयी, तो देखा कि कूप में एक शव पानी में तैर रहा है. उस लड़की की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा कि मेरा भाई बिरजू यादव का शव कुएं में पड़ा हुआ है. इसके बाद घटना की जानकारी रिखिया पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दीपक कुमार साह सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक के भाई ने लगाया हत्या का आरोप मृतक के बड़े भाई अरविंद ने अपने छोटे भाई की हत्या का आरोप उसके ससुरालवालों और उनके रिश्तेदारों पर लगाया है. उन्होंने कहा कि 18 माह पहले मेरे भाई की शादी हुई थी. इसके कुछ दिन के बाद से उसके ससुरालवालों से अनबन चलने लगा. इसके बाद कई प्रकार की धमकी दी गयी थी. वहीं घटना से पहले एक व्यक्ति ने उसके भाई को फोन कर बुलाया गया है. उन्होंने बिरजू की हत्या कर शव को छुपाने की नीयत से सिंचाई कूप में डाल दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है