deoghar news : पत्थर से कूच हत्या कर शव को बालू के नीचे गाड़ा, तीन दिनों से लापता था टोटो चालक

बिहार चांदन की पुलिस ने झाझा गांव के समीप जोरिया से एक शव को बरामद किया है. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर वैज्ञानिक अनुसंधान कर जांच की है. शव एक टोटो चालक का है, जो तीन दिनों से लापता था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 10:39 PM

प्रभात खबर टोली, चांदन / मोहनपुर . चांदन थाना क्षेत्र के सिलजोरी पंचायत के झाझा गांव के समीप जोरिया से ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची चांदन पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. मृत युवक की पहचान देवघर जिला के रिखिया थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी 31 वर्षीय कुंदन तुरी के रूप में हुई है. इधर घटना की सूचना पर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए कई साक्ष्य भी जुटाये. पुत्र सह टोटो चालक मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह चांदन पुलिस को झाझा गांव से सटे जोरिया में बालू में दबे एक शव के होने की सूचना मिली और थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार जवानों के साथ पहुंचे, अपर थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार, पुअनि रुपेश कुमार ने चौकीदार की मदद से शव को बाहर निकाला. शव के चेहरे को पत्थर से बुरी तरह कुचला गया था.. शव की पहचान नहीं होने की स्थिति में थानाध्यक्ष ने मृतक युवक की फोटो को देवघर, जसीडीह व रिखिया थाना को पहचान के लिए भेजा. रिखिया थाना से प्राप्त सूचना के आधार पर शव की शिनाख्त की गयी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिवार वालों ने बताया कि मृतक शनिवार की सुबह टोटो चलाने घर से निकला था. शनिवार की शाम तकरीबन सात बजे उससे बात भी हुई थी और उसके बाद उसका मोबाइल बंद आने लगा. घरवालों ने युवक लापता होने की सूचना रिखिया थाना को भी दी थी और अपने स्तर से उसकी खोजबीन में लगी थी. लापता होने के तीसरे दिन यानी सोमवार को मृतक का टोटो जसीडीह थाना क्षेत्र के दिघरिया पहाड़ के समीप से जसीडीह पुलिस ने बरामद किया था. मृतक टोटो चलाकर अपना गुजर-बसर करता था. टोटो चालक की हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version