निर्माणाधीन कुएं से युवती का शव बरामद

जसीडीह थाना क्षेत्र के बंका गांव से छह दिनों से गायब युवती का शव बुधवार को थाना क्षेत्र के गोंदलीटांड़ गांव स्थित निर्माणाधीन कुएं से पुलिस ने बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 7:35 PM

संवाददाता, देवघर जसीडीह थाना क्षेत्र के बंका गांव से छह दिनों से गायब युवती का शव बुधवार को थाना क्षेत्र के गोंदलीटांड़ गांव स्थित निर्माणाधीन कुएं से पुलिस ने बरामद किया है. शव की पहचान पुवारी बंका गांव निवासी चेडू महतो ने अपनी 19 वर्षीय पुत्री लीलावती कुमारी के रूप में की है. बुधवार की सुबह घटना की सूचना मिलने के बाद जसीडीह के पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. साथ ही स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला कर पंचनामा किया गया. उधर, परिजन का कहना है कि युवती काफी दिनों से मानसिक रूप से बीमार थी. वह शुक्रवार की दोपहर को शौच जाने की बात कह कर घर से निकली थी. पर नहीं लौटी. इसके बाद से घर के आसपास के इलाके व अपने रिश्तेदारों के घर खोजबीन की गयी, लेकिन किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली. इसके बाद थाना में आवेदन देकर युवती की खोजबीन करने की मांग की थी. इस क्रम में बुधवार की सुबह ग्रामीण मवेशी चराने जंगल की ओर गये थे. इस दौरान कुएं में युवती का शव देख कर घटना की जानकारी उसके परिजनों व पुलिस को दी. सूचना मिलते ही युवती के परिवार के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे व शव की पहचान की. जसीडीह थाना से एसआइ कौशल कुमार समेत अन्य जवान घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कुंए से बाहर निकाला. मृतका के परिजन ने पुलिस को आवेदन देकर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने की मांग की है. इसके बाद पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया. घटना के बाद युवती के परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

Next Article

Exit mobile version