सेमीफाइनल में बोकारो से हारा देवघर
जेएससीए की ओर से चल रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बोकारो को देवघर को हरा कर फाइनल में जगह बना लिया है.
देवघर. जेएससीए की ओर से चल रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत गुरुवार को बोकारो व देवघर के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया. इस रोमांचक मैच में देवघर को बोकारो ने 15 रनों से हराकर फाइनल की रेस से बाहर कर दिया. बोकारो ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 114 रन बनाये, टीम के बैटर तान्वी दत्ता ने 36 व श्रेया प्रीतम ने 35 रन बनाये. देवघर की जयमाला कुमारी ने दो विकेट लिये. वहीं, देवघर की टीम आठ विकेट के नुकसान पर 99 रन ही बना सकी. देवघर की ओर से कप्तान सुलेखा टुडू ने सर्वाधिक 46 रन बनाये. बोकारो की गेंदबाज सेजल सिंह व नित्या कुमारी ने दो-दो विकेट लिये. बोकारो की तान्वी दत्ता को मैन ऑफ द मैच रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है