इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में बोकारो ने देवघर को तीन विकेट से हराया
इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में बोकारो ने देवघर के विजय रथ पर ब्रेक लगाते हुए तीन विकेट से हरा दिया.
देवघर: झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) की ओर से आयोजित अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच सोमवार को बोकारो और देवघर के बीच खेला गया. केके स्टेडियम में खेले गये इस संघर्षपूर्ण मैच में बोकारो की टीम ने देवघर को महज तीन विकेट से हराकर विजय अभियान पर ब्रेक लगा दिया. देवघर की टीम पिछले तीन मैच जीत कर छह अंक अर्जित कर अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज थी. देवघर टीम के कप्तान यश सिन्हा ने टॉस जीता, फिर टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 38 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 186 रनों का स्कोर खड़ा किया. देवघर के बल्लेबाज प्रतीक कुमार ने 70 गेंद में एक छक्के व नौ चौकों की मदद से 62 रन व यश सिन्हा ने सात चौकों की मदद से 46 रन बनाये. बोकारो के गेंदबाज प्रियांशु कुमार ने तीन, आयुष कुमार ने दो सहित धीरज,अर्जुन व प्रिंस ने एक-एक विकेट हासिल किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बोकारो की टीम ने 36.2 ओवर में सात विकेट खोकर 187 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. बोकारो के बल्लेबाज तन्मय कुमार ने 70 रन बनाये, कप्तान अर्जुन ने 53 रन बनाये. वहीं देवघर के गेंदबाज कप्तान यश सिन्हा ने पांच विकेट, शिवम व बृजेश ने एक-एक विकेट हासिल तो किये, मगर टीम को जीत नहीं दिला सके. बोकारो की ओर से मैच जिताऊ पारी खेलने वाले तन्मय कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. इस मैच में अंपायर की भूमिका रमेश कुमार व ओपी गुप्ता तथा स्कोरर की भूमिका सूरज कुमार निभा रहे थे. मैच में जेएससीए की ओर से टीआरडीओ की भूमिका में देवेश चंद्रा, डीसीए के सचिव विजय झा व अन्य मौजूद थे.