प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह-देवघर मुख्य रोड पर डाबरग्राम पुलिस लाइन गेट के समीप मंगलवार की सुबह सड़क किनारे खड़ी बोलेरो में एक ट्रक ने धक्का मार दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो उक्त स्थान पर स्थित एक ढाबा में घुस गया. इससे झोपड़ीनुमा ढाबा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना में बोलेरो में सवार बिहार के मोतिहारी जिला के फेनहारा थाना क्षेत्र के निवासी दिनेश पंडित व चंदू साह घायल हो गया, जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया.पीड़ित दिनेश पंडित ने बताया कि वह अपने परिवार के नौ सदस्यों के साथ बोलेरो ( बीआर 01 पीबी 8176 ) पर सवार होकर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने आया था. बताया कि पूजा-अर्चना कर सोमवार की रात को वापस घर लौट रहे थे. देर रात होने के कारण वह घटना वाले स्थान पर वाहन खड़ा कर दोनों व्यक्ति वाहन में सो रहा थे. वहीं अन्य सदस्य एक दुकान के बाहर सो रहे थे. इसी क्रम में देवघर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने धक्का मार दिया और वाहन लेकर फरार हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना से एसआई उदय कुमार सिंह जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की और वाहन को जब्त कर लिया. घटना में बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया हैं. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है