सियालदह बलिया एक्सप्रेस की बोगी का बोलस्टर स्प्रिंग टूटा, हादसा टला

अप सियालदह- बलिया एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच संख्या एस-7 का बोलस्टर स्प्रिंग टूट गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 10:33 PM

प्रतिनिधि, मधुपुर अप सियालदह- बलिया एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच संख्या एस-7 का बोलस्टर स्प्रिंग टूट गया. समय रहते रेल कर्मियों को इसकी जानकारी मिल गयी और ट्रेन को सलानपुर से काफी धीमी गति से मधुपुर स्टेशन लाया गया. ट्रेन अपने निर्धारित समय से एक घंटा 35 मिनट विलंब से पहुंची. बताया जाता है कि आसनसोल डिवीजन के डीएमइ गौतम कुमार और सीतारामपुर के एसएसइ एके भगत समेत कैरेज और वैगन की टीम अपनी निगरानी में सलानपुर से ट्रेन को मधुपुर लाया. ट्रेन की एस7 बोगी के नीचे लगे बोलस्टर स्प्रिंग टूटने के कारण बड़ी अनहोनी होने से टल गयी. यह स्प्रिंग एक तरह से शॉकर का काम करता है और बोगी का संतुलन बनाकर रखता है. रेलवे के कैरेज और वैगन विभाग की टीम तकनीकी उपकरणों के साथ मधुपुर स्टेशन पर ट्रेन के आने का इंतजार कर रही है. ट्रेन पहुंचने पर रेलवे की तकनीकी टीम ने स्प्रिंग को निर्धारित समय में बदलने का प्रारंभ कर दिया है. इससे पहले कोच से सभी यात्रियों को उतार दिया गया. बताया गया कि इसमें एक घंटे का समय लग सकता है. समाचार लिखे जाने तक बोलस्टर स्प्रिंग नहीं बदला गया तो अतिरिक्त कोच लगाकर यात्रियों को उस पर सवार कराया जायेगा. आसनसोल से अतिरिक्त कोच भी मंगाया गया है. ————————————————- सलानपुर से एक घंटे 35 मिनट विलंब से मधुपुर पहुंची ट्रेन देर रात तक स्प्रिंग बदलने का चला काम यात्रियों को ले जाने के लिए मंगाया गया अतिरिक्त कोच

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version