21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोस जोसफ की नयी पुस्तक चूज योर वे, वाइजली का विमोचन हुआ

संत फ्रांसिस स्कूल, देवघर में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक जोस जोसफ की नयी पुस्तक ''चूज योर वे , वाइजली'' का विमोचन किया गया.

संवाददाता, देवघर संत फ्रांसिस स्कूल, देवघर में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक जोस जोसफ की नयी पुस्तक ””””चूज योर वे , वाइजली”””” का विमोचन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि फादर जॉन कोचुचिरा (पूरे विश्व के टीओआर समाज के पूर्व विकर जनरल और भागलपुर प्रांत के अध्यक्ष) के उद्बोधन से हुई, जिसमें उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में श्री जोसफ के योगदान की सराहना की और उनके लेखन कार्य की विशेषताओं पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि फादर जॉन के विचारों ने कार्यक्रम को एक ऊंचाई दी और उन्होंने पुस्तक के विमोचन की प्रक्रिया को औपचारिक रूप से संपन्न किया. पुस्तक विमोचन के बाद लेखक जोस जोसफ और अन्य प्रमुख अतिथि आरडीबीएम कॉलेज की प्रोफेसर इंचार्ज डॉ सुचिता कुमारी एवं संत फ्रांसिस स्कूल, जसीडीह की प्राचार्या सिस्टर बेट्सी को विद्यालय की ओर से प्रतीकात्मक उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य और अन्य व्यक्तियों ने भी श्री जोसफ के लेखन की सराहना की और इसे शिक्षा जगत के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान बताया. दर्शकों ने उत्साहपूर्वक इस चर्चा में भाग लिया और अपने विचार साझा किये. इस सत्र में उन्होंने अपने लेखन के पीछे की प्रेरणा, शिक्षण अनुभव और शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा की. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मेधा, अदिति, आदित्य, आकृति, अक्षिता, श्रेया, श्रेयसी, शौर्य, संजना, सुमन, आस्था, सक्षम, वागीशआ, अपूर्वा, ग्रंथ, संपूर्ण, जाहिद, अभिजीत और स्नेह का बड़ा योगदान रहा है. ——— लेखक का एक परिचय शिक्षक जोस जोसफ, जिन्होंने संत फ्रांसिस स्कूल में 30 से अधिक वर्षों तक शिक्षा दी है. 27 पुस्तकों के लेखक (रियल लाइफ ऑफ आवर वर्ल्ड 1-10 (वैल्यू एजुकेशन), एक्सल इन कन्वरसेशन 1-8, जय ऑफ राइटिंग 1-8 और ””””ए टोकन ऑफ लव”””” ए कलेक्शन ऑफ शार्ट स्टोरीज आदि अपने गहन अनुभव और ज्ञान को इस पुस्तक के माध्यम से प्रस्तुत किया है. कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों और अन्य सम्मानित अतिथियों सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें