सारठ में कमल पर तीर-धनुष भारी, जीते चुन्ना सिंह

सारठ विधानसभा सीट पर 2024 के चुनाव में कमल पर तीर-धनुष भारी पड़ गया. जेएमएम की टिकट पर चुनाव लड़े उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने भाजपा के रणधीर कुमार सिंह को हरा दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 8:40 PM

प्रमुख संवाददाता, देवघर : सारठ विधानसभा सीट पर 2024 के चुनाव में कमल पर तीर-धनुष भारी पड़ गया. जेएमएम की टिकट पर चुनाव लड़े उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने भाजपा के रणधीर कुमार सिंह के विजय रथ को रोक दिया. झामुमो को सारठ विधानसभा में 1,35,219 वोट मिले, जबकि भाजपा को इस बार 97790 वोट से ही संतोष करना पड़ा. इस तरह दो बार के विधायक रणधीर इस बार हैट्रिक लगाने से चूक गये.

पांचवीं बार सारठ के विधायक बने चुन्ना सिंह, लगा चुके हैं हैट्रिक

उदय शंकर सिंह पांचवीं बार जीत कर विधानसभा जा रहे हैं. इससे पहले 1985,1990 और 1995 में लगातार जीत दर्ज कर हैट्रिक लगा चुके हैं. पहली बार निर्दलीय जीते, उसके बाद दो बार कांग्रेस पार्टी से विधायक रहे. 2005 में राजद की टिकट पर लड़े और जीते. 2024 में इस बार वे जेएमएम से जीते हैं. चुन्ना सिंह के बारे में कहा जाता है कि वे जिस पार्टी से चुनाव लड़ें, सारठ की जनता उनकी लोकप्रियता को देखकर वोट करती है. इस बार तो इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी थे तो भाजपा को टक्कर देने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई.

—————————-

-भाजपा के विजय रथ को रोका, हैट्रिक लगाने से चूके रणधीर

-झामुमो को 37429 वोटों से मिली जीत, मिले कुल 1,35,219 वोट

-भाजपा को मिले 97790 वोट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version