9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुब्रतो कप फुटबॉल मैच की बालिका वर्ग में केजीबी व बालक वर्ग में यूएचएस सिलगड़िया विजेता

पालोजोरी के श्रीमति अनारकली प्लस टू मैदान में सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन किया गया. बालिका और बालक वर्ग की टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया.

पालोजोरी . प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को श्रीमति अनारकली प्लस-टू स्कूल मैदान में हुआ. प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में केजीबी पालोजोरी की टीम और बालक वर्ग में यूएचएस सिलगड़िया की टीम विजेता बनी. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन व विजेता टीम के बीच पुरस्कार का वितरण बीइइओ कैलाश मरांडी ने किया. प्रतियोगिता में बालिका वर्ग अंडर-17 का फाइनल मैच केजीबीभी पालोजोरी व प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय पालोजोरी की टीम के बीच खेला गया, जिसमें केजीबीभी ने प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय को 2-0 से हराकर विजेता का खिताब जीता. वहीं बालक वर्ग में यूएचएस सिलगड़िया ने श्रीमति अनारकली प्लस टू विद्यालय को 3-0 से हराया. इस प्रतियोगिता में सरसा प्लस टू विद्यालय, यूएचएस दुबराजपुर व सनरेज हाई स्कूल सहित पांच टीमों ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता के सफल संचालन में नोडल शिक्षक चंद्रेश कुमार यादव, बृजेश वर्मा, सुमन कुजूर, तकनीकी शिक्षक विश्वनाथ मरांडी, ललित चंद्र सोरेन, पानेश्वर मुर्मू, जयसिंह मुर्मू, प्रमिला टुडू व अनुष्का कुमारी के अलावे जहरी अब्बास ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. वहीं रेफरी की भूमिका में महेंद्र हांसदा, सारगेन मरांडी, रोमेल मुर्मू व सिकंदर चौड़े ने निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें