संवाददाता, देवघर : जसीडीह स्थित सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया ( एसटीपीआइ ) में अहमदाबाद की कंपनी डेटा इन्फा बीपीओ सेंटर शुरू करने जा रही है. एक दिसंबर से कंपनी सर्विस शुरू कर देगी. डेटा इन्फा का अमेजन से टाइअप हुआ है. अमेजन के लिए डेटा इन्फा बीपीओ का काम करेगी. इस मामले में डेटा इन्फा के अधिकारियों के साथ एसटीपीआइ झारखंड के एडिशनल डायरेक्टर सिद्धार्थ रॉय की बैठक भी हुई. बैठक में सभी बिंदुओं पर सहमति बन गयी है.
50 अभ्यर्थियों को मिलेगा प्लेसमेंट
बीपीओ सेंटर की शुरुआत में कंपनी 50 युवाओं को अवसर देगी, जिसमें संताल परगना के ही युवा अधिक रहेंगे. कंपनी ने चयन प्रक्रिया व ट्रेनिंग शुरू कर दी है. कंपनी बीपीओ सेंटर में अमेजन के लिए डेटा कलेक्शन का काम शुरू करेगी. एसटीपीआइ में एक महीना पहले ही यूके की कंपनी पोर्ट स्ट्रीम मेरिटेक प्रालि ने सर्विस शुरू की है, जिसमें 15 अभ्यर्थियों ने पोर्ट स्ट्रीम मेरिटेक में ज्वाइन किया है. इसमें अधिकतर लड़कियां हैं. यूके की यह कंपनी डेटा साइंस कलेक्शन का काम कर रही है. जसीडीह एसटीपीआइ में अब तक पांच कंपनियां काम शुरू कर चुकी है, जिसमें करीब 200 युवाओं को एसटीपीआइ के माध्यम से रोजगार मिल चुका है.
एडिशन डायरेक्टर ने कहा
जसीडीह एसटीपीआइ में एक दिसंबर से अहमदाबाद की कंपनी डेटा इन्फा बीपीओ सेंटर शुरू करने जा रही है. डेटा इन्फा का अमेजन से टाइअप हुआ है.अमेजन के लिए डेटा इन्फा डेटा कलेक्शन के लिए काम करेगी.
– सिद्धार्थ रॉय, एडिशनल डायरेक्टर, एसटीपीआइ, जसीडीह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है