खुलासा. बिहार के आरा से भी देवघर पहुंचती है ब्राउन शुगर की खेप
पुलिस को पूछताछ में देवघर में नशा उपलब्ध कराने वालों के बारे में अहम जानकारी उपलब्ध हुई है. पुलिस को पता चला है कि बिहार के आरा से भी ब्राउन शुगर की खेप देवघर पहुंचती है.
वरीय संवाददाता, देवघर.
देवघर में युवाओं का बड़ा वर्ग नशे दलदल में फंसता जा रहा है. नशे के कारण आपराधिक घटनाओं में भी वृद्धि हुई है. पिछले दिनों नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया व बृजभान सिंह पथ इलाके से पकड़े गये आरोपितों से पुलिस को पूछताछ में देवघर में नशा उपलब्ध कराने वालों के बारे में अहम जानकारी उपलब्ध हुई है. पुलिस को पता चला है कि बिहार के आरा से भी ब्राउन शुगर की खेप देवघर पहुंचती है. जानकारी के मुताबिक ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री में महिलाओं की सहभागिता भी अब सामने आने लगी है. हाल के दिनों में नगर थाने की पुलिस ने ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करती दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है. दो जुलाई को नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक के समीप स्थित एक होटल में कमरा बुक कर पति-पत्नी ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहे थे. इस संबंध में गुप्त सूचना पर एसडीपीओ ऋत्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में छापेमारी कर पांच ग्राम ब्राउन शुगर के साथ रिखिया थाना क्षेत्र के तेलियाडीह निवासी कुंदन कुमार उर्फ कुंदन चौधरी व उसकी पत्नी अर्चना यादव को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार दंपती के खिलाफ नगर थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20बी के तहत प्राथमिकी भी दर्ज है. उक्त मामला एसआइ नवीन कुमार की शिकायत पर नगर थाने में दर्ज किया गया था. आरोपितों पर ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री का आरोप है. जून माह के अंतिम सप्ताह में भी नगर थाने की पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया था. उसी आरोपित के खुलासे के बाद नगर पुलिस लगातार पटेल चौक के समीप स्थित उक्त होटल पर निगरानी रख रही थी. इसके बाद पांच जुलाई को नगर थानांतर्गत बृजभान सिंह पथ मुहल्ले सहित बरमसिया के गांधीनगर व सलौनाटांड़ में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर नौ ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक महिला व दो युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपितों सहित पांच नामजद के खिलाफ एसआइ नवीन कुमार की शिकायत पर नगर थाने में एनडीपीएस एक्ट व बीएनएस की धारा 111 (2) (बी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में गिरफ्तार आरोपित वीआइपी चौक के समीप बृजभान सिंह गली निवासी सूरज पासवान, बरमसिया गांधीनगर निवासी किशोर पासी उर्फ किशोर चौधरी, सलोनाटांड़ निवासी शीला देवी व फरार शीला के पति सलोनाटांड़ निवासी नीरज महथा, बरमसिया गांधीनगर निवासी बंटी महथा को आरोपित हैं. मामले में गिरफ्तार आरोपितों वीआइपी चौक के समीप बृजभान सिंह गली निवासी सूरज पासवान, बरमसिया गांधीनगर निवासी किशोर पासी उर्फ किशोर चौधरी व सलोनाटांड़ निवासी शीला देवी को पुलिस ने कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजा था. इन आरोपितों ने ही खुलासा किया था कि ब्राउन शुगर बिहार के आरा समेत अन्य स्थानों से मंगाया जाता है. मामले की जानकारी पुलिस मीडिया सेल द्वारा उपलब्ध करायी गयी है. जानकारी के मुताबिक, लगातार पुलिस को सूचना मिल रही थी कि उपरोक्त सभी आरोपित मिलकर ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते हैं. ब्राउन शुगर के नशे में युवक शहर के विभिन्न इलाके में छिनतई, झपटमारी जैसे अन्य अपराध कर रहे हैं. मामले को नगर पुलिस ने गंभीरता से लिया व गुप्त सूचना पर छापेमारी कर शीला, किशोर व सूरज को गिरफ्तार किया है. इसके पूर्व 21 दिसंबर को मोहनपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर घोरमारा बाजार में छापेमारी कर करीब छह ग्राम ब्राउन शुगर के साथ अभिषेक कुमार व रामजी कुमार को गिरफ्तार किया था. इन दोनों ने देवघर के एक युवक व बिहार अंतर्गत भागलपुर के एक व्यक्ति द्वारा उपलब्ध कराने की बात कही थी.—————————————————————–* बृजभान सिंह पथ व बरमसिया इलाके से पकड़े गये आरोपितों ने किया था खुलासा
* एक होटल में कमरा बुक कर ब्राउन शुगर की बिक्री करते पकड़े गये थे दंपती
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है