जनसमस्याओं को लेकर बसपा ने किया धरना-प्रदर्शन, सीएम के नाम नगर परिषद अधिकारी को सौंपा मांग-पत्र
नगर परिषद कार्यालय के सामने बसपा कार्यकर्ताओं ने जनसमस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर मधुपुर विस प्रभारी जियाउल हक के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया. वहीं अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा.
मधुपुर . स्थानीय नगर परिषद कार्यालय के सामने गुरुवार को बसपा कार्यकर्ताओं ने जनसमस्याओं को लेकर पार्टी के मधुपुर विधानसभा प्रभारी सह पूर्व नप उपाध्यक्ष जियाउल हक के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया. मौके पर सभा को संबोधित करते हुए जियाउल हक ने कहा कि नियम के विपरीत मधुपुर क्षेत्र में 10 प्रतिशत बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स को हटाया जाये. यह आम लोगों पर बोझ है. कहा कि आवंटन उपलब्ध रहने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास का भुगतान नहीं होने की जांच करायी जानी चाहिए. इस दौरान 10 वर्ष से अधूरे पेयजल योजना को अति शीघ्र चालू करे. शहरी क्षेत्र के चौक-चौराहों पर विधायक मद से लगे खराब पड़े मास्ट लाइट को दुरुस्त करने की मांग की. उन्होंने नगर पालिका में कार्यरत सफाई कर्मचारी का पीएफ का पैसा खाते में जमा कराये जाने की भी मांग की. शहरी क्षेत्र में अबुआ आवास योजना का लाभ देने तथा संवेदकों द्वारा कार्य पूर्ण होने व मापी पुस्तिका सुपुर्द किये संवेदकों का भुगतान समय पर करने की मांग की . वहीं शहरी क्षेत्र के सभी चौक चौराहों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था व सार्वजनिक और महापुरुषों की प्रतिमा के निकट से शराब दुकानें हटाने की मांग की. इसके अलावा नप क्षेत्र में फॉगिंग मशीन प्रतिदिन चलाने और शहरी के कचरा डंपिंग से होने वाले महामारी की रोकथाम के लिए संबंधित इलाकों में छिड़काव व ब्लिचिंग पाउडर का नियमित वितरण करने की मांगें शामिल हैं. मांगो से संबंधित एक ज्ञापन भी राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम देते नप अधिकारी को सौंपा. धरना देने वालों में गंगा दास, संगीत दास, रियाज अंसारी, फुरकान अंसारी, शशि दास, मो. जाकिर हुसैन सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है