बस कंडक्टर पर 12 हजार रुपये छीनने का आरोप, मामला दर्ज
एक यात्री ने एक बस के कंडक्टर पर 12000 रुपये छिनतई का आरोप लगाते हुए नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में कैलाशपति बस के कंडक्टर त्रिपुरारी सिंह को आरोपित बनाया है.
देवघर.
एक यात्री ने एक बस के कंडक्टर पर 12000 रुपये छिनतई का आरोप लगाते हुए नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में कैलाशपति बस के कंडक्टर त्रिपुरारी सिंह को आरोपित बनाया है. जिक्र है कि, मूल रुप से वे बिहार के जमुई जिले के सिमुलतल्ला थाना क्षेत्र के पियारफेल गांव के रहने वाले हैं और यहां श्यामगंज रोड में रहते हैं. सात मई को पियारफेल से देवघर आने के क्रम में वे चांदन में सुलतानगंज से देवघर चलने वाले कैलाशपति बस में सवार हुए. करीब सवा 10 बजे देवघर बस स्टैंड में उतरते वक्त बस कंडक्टर त्रिपुरारी सिंह ने धक्का देकर कुर्ते के पॉकेट से 12000 रुपये निकाल लिया. विरोध करने पर झगड़ा करने लगा व धक्का देकर भगा दिया. इस मामले में नगर थाना प्रभारी से कार्रवाई करते हुए पैसे वापस दिलाने की मांग की है. मामला दर्ज कर नगर थाने की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है