सारठ बाजार/सोनारायठाढ़ी. प्रखंड क्षेत्र से तीर्थ यात्रा पर गयी बस रविवार दिन के ग्यारह बजे उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के निकट रैपुरा थाना क्षेत्र के रामनगर के पास पलट गयी. घटना में करीब 20 लोग घायल हो गये. बस में सोनारायठाढ़ी व सारठ के अलावा नया खरना, कुम्हराबांधी, कुकराहा, तेलरिया समेत अन्य गांवों से श्रद्धालु प्रयागराज कुंभ गये थे. कुंभ में स्नान करने के बाद बस चित्रकूट जा रहे थे. इसी बीच रामनगर के पास बस पलट गयी. घटना में चालक समेत करीब 20 लोग घायल हो गये. बस पर सवार यात्रियों से मोबाइल पर संपर्क करने पर बताया गया कि सारठ से यात्रिक बस से यात्रियों को लेकर प्रयागराज में कुंभ स्नान के बाद रविवार को चित्रकूट जा रही थी. इसी दौरान चित्रकूट के निकट रैपुरा थाना क्षेत्र के रामनगर के पास चलती बस में अचानक से बस का टायर फट जाने से बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना के बाद स्थानीय पुलिस-प्रशासन के सहयोग से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा गया. सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है. वहीं, घायलों में सोनारायठाढ़ी के नकटी गांव निवासी क्रांति देवी (35 वर्ष), मंजू लता देवी, सारवां के तिलरिया गांव निवासी अरुण राय, भुरकूंडा गांव निवासी चांदनी देवी समेत कई लोग घायल होने की बात उनके परिजनों ने बतायी. वहीं, दुर्घटना के बाद स्थानीय पुलिस-प्रशासन व स्थानीय विधायक द्वारा बस सवार सभी यात्रियों को रहने खाने का समुचित प्रबंध किया गया है. इधर, बस दुर्घटना की खबर सुनते ही तीर्थ पर गये लोगों ने अपने परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है