बस को रोक चालक व कंडक्टर से मारपीट, रुपये भी छीने
पालोजोरी में सोमवार की दोपहर लगभग पौने तीन बजे पालोजोरी थाना क्षेत्र के बेनीडीह मोड़ के पास 7-8 लोगों ने मोनिका बस को रोक कर चालक व कंडक्टर के साथ मारपीट की. कंडक्टर से 10,690 रुपये छीन लिये.
पालोजोरी. सोमवार की दोपहर लगभग पौने तीन बजे पालोजोरी थाना क्षेत्र के बेनीडीह मोड़ के पास 7-8 लोगों ने मोनिका बस को रोक कर चालक व कंडक्टर के साथ मारपीट की. कंडक्टर से 10,690 रुपये छीन लिये. बस मालिक ने इसकी शिकायत पालोजोरी थाने में की है. बस मालिक रिखिया थाना क्षेत्र के कार्तिक आनंद झा के पुत्र किशन कुमार झा ने आवेदन में जिक्र किया है कि उक्त लोगों ने कंडक्टर को बस से उतार कर चालक के साथ बस अपने कब्जे में कर गांव ले गये. बाद में पुलिस ने गांव से बस को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गयी. वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि घटना बस में भाड़ा को लेकर हुई है. गांव का एक युवक सारठ से बस में चढ़ कर आ रहा था. इसी दौरान भाड़ा को लेकर कुछ कहा-सुनी हुई थी. मोनिका बस देवघर से नाला के अफजलपुर जाती है. प्रभारी थानेदार का कहना है कि बस मालिक द्वारा आवेदन दिया गया है. अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है