140 करोड़ से बनने वाली सड़क निर्माण की कैबिनेट से मिली स्वीकृति : बादल पत्रलेख
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा जिले की सबसे लंबी ग्रीन कॉरिडोर सड़क की स्वीकृति मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कैबिनेट की बैठक में दे दी है, जिससे विधानसभा क्षेत्र के लोगों के वर्षों का सपना साकार होगा. सड़क के बनने से तीन प्रखंडों के लोगों को काफी सुविधा होगी.
देवघर जिले के तीन प्रखंडों को जोड़ने वाला आरइओ रोड को पीडब्ल्यूडी में हस्तांतरित करते हुए पीडब्ल्यूडी सड़क निर्माण की मंजूरी कैबिनेट से मिल गयी है. कृषि मंत्री ने इस संबंध में जानकारी दी. 140 करोड़ से भी अधिक लागत से बनने वाली पीडब्ल्यूडी से बनने वाली सड़क से सारवां, सोनारायठाढ़ी व पालाजोरी प्रखंडों के लोगों को लाभ मिलेगा. सड़क तीनो प्रखंडों के दर्जनों गांवों से होकर गुजरेगी. वहीं इस मामले में विधायक प्रतिनिधि नरेश यादव, 20सूत्री अध्यक्ष नजाबुल अंसारी ने बताया कि 28 .11 किमी लंबी इस सड़क में 21 किमी रोड सारवां और सोनाराठाढी प्रखंड में बनेगा, जबकि बाकी सात किमी सड़क का निर्माण पालोजोरी प्रखंड में होगा. मौके पर मुखिया मुबारक अंसारी, प्रमोद यादव, मुन्ना राय, रोहित यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष संजय दत, राजकुमार यादव, 20 सूत्री सदस्य अनिल राउत, दिवाकर वर्मा,अर्जुन हाजरा, मुखिया दिवाकर पासवान, जेएमएम के विनोद वर्मा, प्रखंड जेएमएम अध्यक्ष सत्येंद्र हाजरा ने मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री का आभार जताया. बधाई देते हुए कहा इस सड़क के बन जाने से समय के साथ खर्च भी बचेगा.
कृषि मंत्री ने दूरभाष पर कहा जिले का सबसे लंबा ग्रीन सड़क होगा
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा जिले की सबसे लंबी ग्रीन कॉरिडोर सड़क की स्वीकृति मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कैबिनेट की बैठक में दे दी है, जिससे विधानसभा क्षेत्र के लोगों के वर्षों का सपना साकार होगा. सड़क के बनने से तीन प्रखंडों के लोगों को काफी सुविधा होगी. वहीं पहाड़ क्षेत्र और पर्यटन और धार्मिक दृष्टिकोण से भी यह अहम है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार जताते हुए कहा कि ग्रीन कॉरिडोर से सड़क के इर्द-गिर्द बसे गांवों के लोगों को कई तरह के लाभ मिलेंगे.
Also Read: मुख्यमंत्री आज गोड्डा-देवघर में, कल 250 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उदघाटन-शिलान्यास