रेलवे प्रशिक्षण पार्क में ग्रेंड कैंप फायर के दौरान कैडेट्स ने की मस्ती
मधुपुर के बावन बीघा स्थित रेलवे प्रशिक्षण पार्क में शिविर के अंतिम दिन स्काउट्स एंड गाइड्स, शावकों व बुलबुल के साथ अन्य सदस्यों ने जमकर मस्ती की. ग्रैंड कैंप फायर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
मधुपुर . शहर के बावन बीघा स्थित रेलवे प्रशिक्षण पार्क में चल रहे प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन शनिवार शाम के सत्र में कैंप फायर का आयोजन किया गया, जहां उपस्थित सभी पदाधिकारियों व स्काउट्स एंड गाइड, शावकों व बुलबुल सहित अन्य सदस्यों ने संयुक्त रूप से कैंप फायर गीत को गाया. यह आयोजन छोटे शावकों व बुलबुलों के द्वारा किया गया, जो अपने चतुर्थ चरण व हीरक पंख परीक्षण शिविर के लिए मधुपुर पहुंचे थे. विदित हो कि चतुर्थ चरण व हीरक पंख 7-10 वर्ष की आयु वर्ग के छोटे सदस्यों के लिए सर्वोच्च इकाई पुरस्कार है. इस वर्ष पूरे पूर्वी रेलवे से 92 सदस्य इस पुरस्कार के लिए उपस्थित हुए हैं, जहां उनका उनके पूर्व के अनुसार परीक्षण भी किया गया है. ग्रैंड केंप फायर में बच्चों के द्वारा कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये, जहां बच्चों ने एक से बढ़कर कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आरपीएफ के एसआई धर्मेंद्र प्रसाद उपस्थित थे. उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये सभी छोटे सदस्यों के प्रयासों की सराहना की
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है