देवघर में किसानों का ई-केवाईसी कराया जायेगा अपडेट, पंचायत भवनों में लगेगा शिविर
देवघर प्रखंड के सभी पंचायतों के पंचायत भवनों में आज शिविर लगाया जा रहा है, जहां लाभ से वंचित किसानों का ई-केवाईसी अपडेट कराया जायेगा. साथ ही लैंड सीडिंग भी की जायेगी. किसान मित्र अपने-अपने क्षेत्र में जाकर वंचित किसानों को इसकी जानकारी देकर उन्हें लाभ पहुंचाने का काम कर सकते हैं.
e-KYC of Farmers: देवघर प्रखंड के सभी पंचायतों के पंचायत भवनों में आज शिविर लगाया जा रहा है, जहां लाभ से वंचित किसानों का ई-केवाईसी अपडेट कराया जायेगा. साथ ही लैंड सीडिंग भी की जायेगी. किसान मित्र अपने-अपने क्षेत्र में जाकर वंचित किसानों को इसकी जानकारी देकर उन्हें लाभ पहुंचाने का काम कर सकते हैं. किसान मित्रों से आग्रह किया गया कि किसानों को पंचायत भवन में पहुंचायें.
समीक्षा बैठक के बाद दिए गए निर्देश
दरअसल, देवघर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित एटिक कार्यालय में मंगलवार को किसान मित्रों की समीक्षा बैठक हुई थी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड तकनीकी प्रबंधक शशांक शेखर ने की. उन्होंने किसान मित्रों को झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के अंतर्गत मानक कृषकों का ई-केवाईसी और पीएम किसान योजना अंतर्गत कृषकों का ई-केवाईसी और लैंड सीडिंग को लेकर निर्देश दिये.
देवघर प्रखंड में इतने किसान लाभ लेने से वंचित
बता दें कि देवघर प्रखंड क्षेत्र में झारखंड कृषि ऋण माफी योजना में 1562 कृषक और पीएम किसान योजना में 12848 कृषक लाभ लेने से वंचित हैं. समीक्षा बैठक में सहायक तकनीक प्रबंधक सुषमा कुमारी, साजन पांडे, सुनील कुमार, राहुल कुमार, शहाबुद्दीन अंसारी, दिलीप यादव, मुकेश चौहान, इब्राहिम अंसारी, गौतम राय, गुंजा देवी आदि मौजूद थे.
Also Read: पीएम किसान और झारखंड कृषि ऋण माफी योजना में बचे 24,702 किसानों का ई-KYC कराने का निर्देश