राष्ट्रीय स्वैक्षिक रक्तदान दिवस पर एम्स में लगा शिविर, 35 यूनिट रक्त किया दान

देवीपुर एम्स में ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें निदेशक और अन्य चिकित्सकों की मौजूदगी में ब्लड डोनर व अन्य अतिथियों ने रक्त के जरूरतमंदों की मदद करने की शपथ ली.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 10:33 PM
an image

देवीपुर. एम्स रक्त केंद्र व सदर अस्पताल देवघर के संयुक्त तत्वावधान में एक अक्टूबर 2024 को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. सौरभ वार्ष्णेय, उप-निदेशक अमरेंद्र कुमार सहित प्रो डॉ हरमिंदर सिंह, प्रो डॉ प्रतिमा गुप्ता, प्रो डॉ सी. वसंत कल्याणी, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. विधु विबोध, डॉ. इंद्रनील दास ने विधिवत रूप से किया. मौके पर एम्स के कार्यकारी निदेशक और उप निदेशक संकाय, नर्सिंग अधिकारियों छात्रों और अन्य कर्मचारियों के अलावा अन्य सम्मानित सभी अतिथियों ने राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस को लेकर नियमित रूप से रक्तदान करने की शपथ ली. इस दौरान स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व बारे में बताया और दूसरों के बीच जागरुकता फैलाने और जरूरतमंदों के लिए ब्लड डोनेट करने की शपथ ली. शिविर में सम्मानित अतिथियों का अभिनंदन किया गया वहीं नियमित स्वैच्छिक रक्तदाताओं को सम्मानित किया. रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे आयुष ब्लॉक के प्रथम तल में असैनिक शल्य चिकित्सक, देवघर के निर्देश पर भेजे गये सदर अस्पताल के प्रतिनिधियों ने शुरू किया. सभी सम्मानित अतिथियों ने रक्तदान स्थल का निरीक्षण किया और रक्तदाताओं को सम्मानित किया. 50 से अधिक स्वयंसेवक रक्तदान के लिए पहुंचे थे, जिनमें से 35 को रक्तदान के लिए उपयुक्त पाया गया. शिविर में संकाय, नर्सिंग अधिकारियों, छात्रों, इंजीनियरों और अन्य कर्मचारियों और अन्य स्वयंसेवकों ने स्वेच्छा से कुल 35 यूनिट रक्तदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version