सबकी योजना, सबका विकास के लिए सहजकर्ता दल को मिला प्रशिक्षण
करौं प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर आयोजित
करौं. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना सभागार में सबकी योजना, सबका विकास अभियान के तहत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन शनिवार को ट्रेनर कुमार राहुल, मनोज रविदास ने ग्राम सहजकर्ता दल को विस्तार से जानकारी दी. प्रशिक्षण में 2024 से 26 तक तैयार किए जाने वाले विकास योजना के बारे में बारी- बारी से जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण के माध्यम से बताया गया कि सभी प्रशिक्षककर्ता अपने गांव की योजना को लेकर तैयार कर उसको अमली जामा पहनाने का कार्य करें, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सही ढंग से विकास का कार्य हो सके और योजनाओं के बारे में हर किसी को जानकारी मिल सके. पंचायत सचिव, जल सहिया, वार्ड सदस्य, सखी मंडल की महिला दीदी को प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर उपप्रमुख राजेश कुमार, सुनीता कुमारी, रूपा कुमारी, रिंकी कुमारी, गुलाबी टुडू, सबीना बीबी, अमीना खातून आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है